मनोरंजन

रिया चक्रवर्ती ने जेल में किया था नागिन डांस, बोलीं- मैं पूरी तरह टूट गई थी….

नई दिल्‍ली (New Dehli)। बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Bollywood actress Rhea Chakraborty)ने जेल में बिताए दिनों को याद किया। दरअसल, तीन साल पहले जब दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Late actor Sushant Singh Rajput)का निधन हो गया था तब रिया चक्रवर्ती को ड्रग केस (drug case)में छह हफ्तों के लिए भयखला जेल भेज (send to Bhayakhala jail)दिया गया था। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान जेल में बिताए इन्हीं छह हफ्तों का एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया कि जेल में उन्होंने जमीन पर लेटकर नागिन डांस किया था। इतना ही नहीं, रिया ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर भी बात की।


जेल की महिलाओं से सीखा- रिया

रिया चक्रवर्ती ने ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023’ में बताया कि उन्होंने जेल की महिलाओं से बहुत कुछ सीखा। उन्होंने कहा, “जेल में रहना आसान नहीं होता है। आपसे आपकी पहचान छीन ली जाती है और आपको एक नंबर दे दिया जाता है। लेकिन, फिर भी वहां रहने वाली महिलाएं बहुत खुश थीं। मैंने उनसे सीखा की खुश कैसे रहा जाता है। एक समोसा मिलने पर भी वो खुश हो जाया करती थीं। हम यहां फिल्मों के पीछे भागते रहते हैं। सोचते हैं ये फिल्म मिल जाएगी फिर खुशियां मनाएंगे। नहीं ये गलत है। जब भी खुशियां आएं उन्हें पकड़ लेना चाहिए।”

मैं पूरी तरह टूट गई थी- रिया

रिया ने आगे कहा, “मैंने वहां की महिलाओं से वादा किया था कि जिस दिन मुझे बेल मिलेगी उस दिन मैं नागिन डांस करूंगी। लेकिन, जिस दिन मुझे बेल मिली उस दिन मेरे भाई को बेल नहीं मिली। मैं टूट गई थी। मेरा बिल्कुल मन नहीं था। लेकिन, फिर मैंने सोचा कि एक बार यहां से बाहर जाने के बाद न जाने कब मेरी इनसे मुलाकात होगी। अगर मेरा नागिन डांस इन्हें दो पल की खुशी दे सकता है तो क्यों नहीं। फिर मैंने नागिन डांस किया। उन्होंने भी मेरा साथ डांस किया। हमने जमीन पर लेटकर नागिन डांस किया था।”

लोग मुझे चुड़ैल कहकर बुलाते थे- रिया

सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर बोलीं रिया, “लोग मुझे चुड़ैल कहकर बुलाते थे। कहते थे इसी ने कोई जादू किया होगा। लेकिन, मुझे ये शब्द बहुत पसंद है। बीते जमाने में चुड़ैल उन औरतों को कहा जाता था जो पितृसत्ता का विरोध किया करती थीं। मैं भी पितृसत्ता का ही शिकार बनी थी। कोई मर्द शादी के बाद दारू पीने लगता है तो उसका दोष उसकी पत्नी को दिया जाता है। शादी के बाद अगर मर्द का करियर में डाउनफॉल आता है तो उसका भी दोष पत्नी को दिया जाता है। मेरे साथ भी यही हुआ।”

Share:

Next Post

नई योजना: कम दरों पर होम लोन की पेशकश, ब्याज में सब्सिडी देगी मोदी सरकार

Fri Oct 6 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । मोदी सरकार (Modi government)जल्द ही शहरी गरीबों और मध्यम वर्ग (the middle class)के लिए होम लोन पर सब्सिडी योजना (subsidy scheme)की शुरुआत करेगी। व्यय वित्त समिति (EFC) ने इस संबंध में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब इसे कैबिनेट के समक्ष पेश […]