जीवनशैली पहेली

बुझो तो जाने — आज की पहेली

14 अगस्त 2023

1. अन्त कटे तो ‘सूर’ हुआ मैं, प्रथम कटा तो धूल। मुझसे ही हैं दिन और रातें, जीवन का हूँ मूल।

उत्तर. …..सूरज

2. मध्य काट कर मली गई, प्रथम काट कर छली गई। पानी में रहकर सुख भोगा, बाहर आकर तली गई।

उत्तर. …..मछली

3. प्रथम काट कर मैं ‘पकली’, छिप छिप जाऊं ऐसी कली। बल खाती सी इठलाती, रातों में अक्सर निकली।

उत्तर. …….छीपकली

Share:

Next Post

भारत की खराब गेंदबाजी से लेकर हार्दिक पांड्या की लचर कप्तानी तक, जानें हार के 5 सबसे बड़े कारण

Mon Aug 14 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli ) । भारत (India’s) और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज (series) का आखिरी और निर्णायक मुकाबला (competition) फ्लोरिडा के सेंट्रल (central) ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड (turf ground) में खेला गया। इस मैच में मेजबानों ने टीम इंडिया को ना सिर्फ 8 विकेट से धूल चटाई बल्कि […]