जीवनशैली पहेली

बुझो तो जाने — आज की पहेली

23 अप्रैल 2022

1. काली हूं मैं गहरा पेट, मेज पर जाती हूं लेट। लोग मारते भाले, लिखते अक्षर काले-काले।

उत्तर…..दवात

2. बोल नहीं पाती हूं मैं, और सुन नहीं पाती। बिन आंखों के हूं अंधी, पर सबको राह दिखाती।

उत्तर…..पुस्तक

3. पास में उड़ता-उड़ता आए, क्षण भर देखूं फिर छिप जाए। बिन आग के जलता जाए, सबके मन को वह लुभाए…

उत्तर…….जुगनू

 

Share:

Next Post

नीति आयोग के वाइस चेयरमैन पद से राजीव कुमार का इस्तीफा, सुमन बेरी लेंगे उनकी जगह

Sat Apr 23 , 2022
नई दिल्ली । नीति आयोग (Niti Aayog) के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह सुमन बेरी (Suman Beri) को नीति आयोग का नया वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। राजीव कुमार साल 2017 में नीति आयोग के वाइस चैरमैन नियुक्त किए गए थे। बता दें कि नीति […]