जीवनशैली पहेली

बुझो तो जाने — आज की पहेली

24 अप्रैल 2024

1. कान घुमाए बंद हो जाऊँ, कान घुमाए खुल जाता हूँ । रखता हूँ मैं घर का ख्याल, आता हूँ मैं सब के काम, कोई बताए मेरी नाम?

उत्तर ….. ताला

2. आदि कटे तो गीत सुनाऊँ, मध्य कटे तो संत बन जाऊँ । अंत कटे साथ बन जाता, संपूर्ण सबके मन भाता?

उत्तर ….. संगीत

3. मुझे उलट कर देखो, लगता हूं मैं नौ जवान। कोई अलग न रहता मुझसे, बच्चा, बूढ़ा और जवान?

उत्तर ….. वायु

Share:

Next Post

भूख नहीं लगना भी है एक बड़ी बीमारी, जानिए क्या हैं इसके लक्षण और उपचार?

Wed Apr 24 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। अक्सर हमने बच्चों या फिर बड़े उनके मुंह से सुना है कि भूख नहीं लगी. दरअसल ‘एनोरेक्सिया’ को भूख की कमी (Lack Of Appetite) के रूप में देखा जाता है. अगर नार्मल भूख की कमी हो तो ठीक है लेकिन अगर ये कमी ‘ईटिंग डिसऑर्डर’ में बदलती है तो फिर इसको ‘एनोरेक्सिया […]