बड़ी खबर

RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी को मिली धमकी, रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में आया कॉल


मुंबई: रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल को एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल आया है. फोन करने वाला व्यक्ति खुद को नंबर वन आतंकवादी बता रहा था. वह फोन कॉल पर रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी को देख लेने की धमकी दे रहा था. साथ ही वह फोन कॉल पर एनआईए, एटीएस, मुंबई पुलिस को अपशब्द कह रहा था.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फोन करने वाला व्यक्ति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी दे रहा था. ये कॉल्स सुबह करीब 10:30 बजे के करीब आए. अस्पताल प्रशासन ने इस बारे में डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

हमारे सहयोगी न्यूज चैनल रिपोर्ट के मुताबिक हॉस्पिटल में कुल आठ कॉल किए गए. डीबी मार्ग स्टेशन की पुलिस इन कॉल्स को वेरिफाइ करने में जुट गई है. शुरुआती जांच से पता चला है कि कॉल करने वाला व्यक्ति मानसिक रोगी है. इस बीच ‘एंटीलिया’ के बाहर पुलिस सुरक्षा और पुख्ता कर दी गई है. निजी सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है.


इससे पहले भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन की सुरक्षा में सेंध लगने की बात सामने आती रही है. पिछले साल फरवरी महीने में मुकेश अंबानी और उनके परिवार के घर ‘एंटीलिया’ के बाहर विस्फोटकों से भरी एक एसयूवी कार बरामद की गई थी. उस मामले की जांच एनआईए कर रही है.

इसी साल जुलाई महीने में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की ओर से मुकेश अंबानी और उनके परिवार को मिली सुरक्षा के बनाए रखने का आदेश दिया था. शीर्ष अदालत ने इस संबंध में त्रिपुरा हाईकोर्ट में दाखिए एक जनहित याचिका पर सुनवाई को रोकते हुए यह फैसला दिया था.

Share:

Next Post

चीन की धमकी से बेपरवाह अमेरिकी सांसद पहुंचे ताइवान, ड्रैगन बौखलाया, कही ये बात

Mon Aug 15 , 2022
ताइपे: अमेरिकी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर ताइवान पहुंचा है. स्वशासित द्वीप और चीन के बीच लगातार बढ़ते सैन्य तनाव के बीच ताइवान की यात्रा करने वाला अमेरिका का ये दूसरा उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल है. इस प्रतिनिधिमंडल से ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने मुलाकात की है. यूएस हाउस स्पीकर […]