इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सुबह से रिमझिम का दौर, 2 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम


– बारिश अर्धशतक लगाने को बेताब
– आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर बारिश, औसत बारिश का आंकड़ा पार हुआ
इंदौर। इंद्रदेव की मेहरबानी से लगातार दूसरे वर्ष बारिश अर्धशतक के करीब पहुंच रही है। कल तक शहर के एक छोर में हुई 47 इंच वर्षा जहां आज अर्धशतक को पूरा कर लेगी, वहीं दूसरे छोर में भी बारिश इस आंकड़े की ओर बढ़ जाएगी।
बंगाल की खाड़ी और विशाखापट्टनम के क्षेत्र में दोनों ओर से जो नया सिस्टम जनरेट हुआ था उसके कारण मालवा और निमाड़ में बारिश का दौर जारी है। इंदौर में भी रुक-रुककर रिमझिम बारिश हो रही है। बुधवार सुबह से ही आसमान में घने बादल और रिमझिम का दौर जारी है। इंदौर के पूर्वी क्षेत्र में बारिश 41 इंच और पश्चिम में 47 इंच के करीब दर्ज हो चुकी है। वहीं मानपुर, महू, देपालपुर, सांवेर में भी बेहतर बारिश हो रही है। जिले में औसत बारिश 45 इंच को पार कर चुकी है। ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र के वैज्ञानिकों की मानें तो महू में फिलहाल ज्यादा बारिश के आसार लग रहे हैं, वहीं दो-तीन दिन आसमान में बादल रहेंगे और रुक-रुककर बारिश का दौर भी जारी रहेगा। बारिश का ऐसा ही दौर रहा तो एक बार फिर आंकड़ा 50 इंच इस सप्ताह में पहुंच सकता है।


सोयाबीन पर पहले येलो मोजेक का अटैक, अब लगातार बारिश से फली में अंकुरण
खरीफ सीजन में सोयाबीन में पहले येलो मोजेक ने नुकसान किया तो अब रही-सही फसल लगातार बारिश से खराब हो रही है। इस बार सोयाबीन पर मौसम का कहर लगातार चल रहा है। 1 महीने पहले येलो मोजेक ने कई गांवों के खेत में खड़ी सोयाबीन को सुखा दिया था। कई जगह किसानों को तो शत प्रतिशत तो कहीं 50 फीसदी नुकसान हुआ है। अब रही-सही सोयाबीन पर लगातार बारिश ने फिर से ग्रहण लगा दिया है। ग्रामीणों की मानें तो खड़ी सोयाबीन की फलियों में अंकुरण होना शुरू हो गया है। वहीं कुछ जगह खेत में कटी सोयाबीन खराब हो रही है। अगर बारिश का दौर जारी रहता है तो किसानों को बड़ी क्षति होगी।

Share:

Next Post

सुखलिया बना कोरोना का गढ़,12 और मिले

Wed Sep 23 , 2020
24 घंटे में कोरोना मरीजों के मिलने का फिर रिकॉर्ड टूटा 471 मरीज  और बढ़े, आधा दर्जन ही नए क्षेत्र इंदौर। कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 471 पॉजिटिव मरीज और मिल गए हैं। हालांकि रात को जारी मेडिकल बुलेटिन में यह संख्या 451 बताई गई, […]