इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर सहित पांच शहरों में रिंग रोड, रोप-वे भी

2200 किलोमीटर की सडक़ें नेशनल हाईवे घोषित होगी… मंडीदीप से भी जुड़ेगा इंदौर…
आज मुख्यमंत्री 56 सडक़ों के लिए गडकरी से मांगेंगे456 करोड़
इंदौर।  मालवा क्षेत्र (Malwa Region) को आज 534 किलोमीटर लंबी 5722 करोड़ की लागत वाली 11 सडक़ों की सौगात तो मिल ही रही है, वहीं इसके अलावा इंदौर सहित 5 शहरों में रिंग रोड (Ring Road) के निर्माण की राशि भी केंद्रीय मंत्री (Union Minister) से मुख्यमंत्री (Chief Minister) द्वारा मांगी जाएगी। इसके साथ ही 56 शहरों की प्रमुख सडक़ों के सुधार हेतु 456 करोड़ रुपए का पैकेज भी केंद्र से मांगा जा रहा है। रोप-वे (Ropeway) और रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (Rapid Transport System) के तहत भी केंद्र कई प्रोजेक्टों (Projects) को मंजूरी दे सकता है। आज उज्जैन में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) परियोजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भी मौजूद रहेंगे।
इंदौर (Indore), जबलपुर (Jabalpur), भोपाल (Bhopal), ग्वालियर और सागर के रिंग रोड के छूटे हुए हिस्सों को नेशनल हाईवे अथॉरिटी (National Highway Authority) के माध्यम से पूर्ण कराया जाना है। वहीं मंडीदीप से इंदौर तक भी रिंग रोड बनाए जाने की आवश्यकता प्रदेश सरकार ने बताई है। यह प्रस्तावित रिंग रोड एनएच-64 को स्टेट हाईवे क्र. 28 भोपाल-देवास से जोड़ेगा। इसी तरह इंदौर शहर की रिंग रोड का आधा हिस्सा पूर्व में तो मौजूद है, मगर इसका पश्चिमी हिस्सा बनाया जाना है। इसके अलावा अटल प्रगति पथ के लिए भू-अर्जन की राशि, 2200 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग को नेशनल हाईवे घोषित करने के साथ ही नर्मदा प्रगति पथ के अलॉइनमेंट और कार्ययोजना की स्वीकृति की मांग भी की जाएगी। इसके अलावा पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री ने रोप-वे और रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम की बात भी कही थी, जिसमें 55 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर की सामान्य लागत आती है।


लोनिवि बना रहा है 421 करोड़ की पांच प्रमुख सडक़ें
प्रदेश का लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) भी कई महत्वपूर्ण सडक़ों का निर्माण कर रहा है। विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई के मुताबिक 421 करोड़ रुपए की लागत से पांच प्रमुख सडक़ें 155 किलोमीटर लंबाई की निर्मित की जा रही हैं। ये राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन, मंदसौर, देवास जिलों की महत्वपूर्ण सडक़ें हैं। इसके अलावा नेशनल हाईवे अथॉरिटी के 534 किलोमीटर लंबाई के 6247 करोड़ के भी प्रोजेक्ट वर्तमान में जारी हैं।


महाकाल मंदिर से रेलवे स्टेशन तक रोप-वे भी
रोप-वे (Ropeway) व रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (Rapid Transport System) के तहत उज्जैन के महाकाल मंदिर से रेलवे स्टेशन तक रोप-वे निर्माण की योजना भी बनाई गई है, जिसकी मंजूरी केंद्रीय मंत्री दे सकते हैं। इसके अलावा भोपाल में कोलार रोड से न्यू मार्केट तक भी रोपे-वे व 8 पर्यटन स्थलों पर भी रोप-वे निर्माण की योजना है। एक प्रोजेक्ट कोकता ट्रांसपोर्ट एरिया से गोविंदपुरा एवं नादरा बस स्टैंड तक का भी प्रदेश शासन ने तैयार किया ैहै, जिसे आज गडकरी को मंजूरी के लिए सौंपा जाएगा।

Share:

Next Post

Maha Shivratri: महाशिवरात्रि पर इन 5 राशि वालों पर रहेगी भगवान शिव की विशेष कृपा

Thu Feb 24 , 2022
डेस्क: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि (Maha Shivratri 2022) त्योहार का बहुत महत्व है. इस दिन शिव भक्त व्रत रखते हैं और भगवान शिव की पूजा करते हैं. इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 01 मार्च मंगलवार को पड़ रहा है. ये वार्षिक उत्सव देशभर में भव्य तरीके से मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव को […]