व्‍यापार

बढ़ती महंगाई ने छोटे दुकानदारों और उत्पादों का कारोबार समेटने पर किया मजबूर

नई दिल्‍ली। देश में बढ़ती महंगाई (rising inflation) आम आदमी के लिए दिन पर दिन समस्‍या खड़ी होती जा रही है। पिछले कुछ वर्षों में इसका रूप और भी भयावह होता दिखने लगा है। जहां वस्तुओं के मूल्य बढ़ोतरी ने मध्यम और निम्न वर्गीय लोगों की कमर तोड़ दी है। सभी वस्तुओं के कीमत आसमान छूने (skyrocketing price) लगे हैं। इस वजह से अधिकतर लोग आर्थिक तंगी के शिकार होने लगे हैं।
यहां तक कि सबसे ज्‍यादा खाने-पीने की वस्तुओं की बढ़ती महंगाई ने छोटे दुकानदारों और उत्पादकों को कारोबार समेटने पर मजबूर कर दिया है। रिटेल इंटेलीजेंट प्लेटफॉर्म बाइजॉम और वैश्विक फर्म नील्सन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि नवंबर में 6 फीसदी छोटे दुकानदार बाजार से गायब हो गए, जबकि 14 फीसदी उत्पादकों ने भी ताला लगा दिया है।



रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अक्तूबर तिमाही में एफएमसीजी उत्पादों के छोटे विनिर्माताओं की उद्योग में भागीदारी घटकर महज 2 फीसदी रह गई है। इस दौरान 14 फीसदी छोटे विनिर्माताओं ने अपना कारोबार बंद कर दिया। इसके उलट बड़े एफएमसीजी उत्पादकों की हिस्सेदारी बढ़कर 76 फीसदी पहुंच गई है।
इस संबंध में नील्सन के दक्षिण एशिया प्रमुख समीर शुक्ला का कहना है कि छोटे विनिर्माता बढ़ती महंगाई का दबाव नहीं सहन कर सके। लगातार घाटे की वजह से उन्हें अपना कारोबार समेटना पड़ा।
यहां तक कि चाय, बिस्कुट, साबुन और क्रीम जैसे घरेलू इस्तेमाल के उत्पादों की बिक्री भी अक्तूबर के मुकाबले नवंबर में 14.4 फीसदी कम रही। इसका प्रमुख कारण छोटे दुकानदारों की संख्या में कमी है। इस दौरान छोटे और चालू किराना दुकानदारों की बिक्री में 8.8 फीसदी गिरावट आई।
कोयला, डीजल जैसे कच्चे माल के बढ़ते दाम से अगले कुछ महीनों में सीमेंट की खुदरा कीमतें 15-20 रुपये और बढ़ जाएंगी। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने बताया कि अगस्त से अब तक सीमेंट का खुदरा मूल्य 10-15 रुपये प्रति बोरी बढ़ चुका है। मार्च तक यह अपने रिकॉर्ड स्तर 400 रुपये प्रति बोरी के भाव पहुंच जाएगी। लागत बढ़ने से कंपनियों का मुनाफा 100-150 रुपये प्रति टन कम हो गया है, जिसकी भरपाई के लिए कीमतें बढ़ानी होंगी। हालांकि, इस दौरान रियल एस्टेट व निर्माण क्षेत्र में सुधार से सीमेंट की खपत में भी 11-13 फीसदी का इजाफा होगा।

Share:

Next Post

यूपी सरकार ने कहा- पाकिस्तान से आ रही हवाओं के कारण फैला प्रदूषण, CJI बोले- तो क्या वहां...

Fri Dec 3 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है। प्रदूषण रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार से 24 घंटे के भीतर योजना बताने को कहा है। आज फिर इस मामले पर सुनवाई होगी। वहीं, सुनवाई से पहले वायु गुणवत्ता […]