देश राजनीति

राजद बताये कि पिछड़ों को रिजर्वेशन का लाभ क्यों नहीं दियाः सुशील मोदी

पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राजद को लालू -राबड़ी की फोटो चुनावी पोस्टर से गायब करने से पहले उनके 15 साल के कुशासन पर विस्तृत श्वेतपत्र जारी कर बताना चाहिए कि 118 नरसंहार कैसे हुए। पीड़ितों के लिए तत्कालीन सरकार ने क्या किया। चारा-अलकतरा- बीएड डिग्री जैसे बड़े घोटाले क्यों हुए और घोटाले के पैसे से कितनी बेनामी सम्पत्तियां खरीदी गईं। उन्होंने कहा कि लालू राज में 5 लाख पद रिक्त हुए थे। यदि उन पर नियुक्तियां हुई होतीं, तो उस समय 1 लाख 35 हजार पिछड़ों को सरकारी नौकरी मिलती। राजद बताये कि उसने पिछड़ों को रिजर्वेशन का लाभ क्यों नहीं दिया।

डिप्टी सीएम मोदी ने कहा कि जो बिना जमीन लिखवाये चपरासी तक की नौकरी नहीं देते थे, उनके राजनीतिक वारिस यदि सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का फैसला करने का वादा कर रहे हैं, तो इस पर कौन भरोसा करेगा। तीन साल में जदयू, हम और रालोसपा के हटने के बाद विपक्षी गठबंधन बिखर चुका है और राजद केवल जनाधारहीन कांग्रेस और वामपंथियों के भरोसे रह गया है। चुनाव से पहले जिस दल के कई विधायक और मित्र दल साथ छोड़ चुके हैं, वह केवल सपने देख सकता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

चिराग और उपेन्द्र की दोनों गठबंधनों में हो रही अनदेखी : पप्पू यादव

Mon Sep 28 , 2020
पटना। एनडीए में चिराग पासवान और महागठबंधन में उपेन्द्र कुशवाहा की अनदेखी पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने नाराज़गी व्यक्त की। कहा, दलित समाज से आने वाले चिराग पासवान को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव किनारा कर रहे हैं। तेजस्वी यादव के अड़ियल रूख के कारण उपेन्द्र कुशवाहा […]