बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

Road accident: ट्रक में पीछे से घुसी तेज रफ्तार कार, एक महिला समेत तीन लोगों की मौत

सिवनी। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर कुरई थाना क्षेत्र (Kurai Police Station Area)अंतर्गत सिवनी-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Seoni-Nagpur National Highway) पर ग्राम कलबोड़ी के समीप शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सामने जा रहे ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
 प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में सवार परिवार तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। शुक्रवार सुबह स्थित ग्राम कलबोड़ी के पास कार क्रमांक एमपी-20, सीडी 3358 अनियंत्रित होकर एक ट्रक के पीछे जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक बालिका समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दो घायलों की उपचार के दौरान मौत हो गई।  वहीं एक अन्य बच्ची घायल है, जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। कार में सवार परिवार सिवनी जिले के भैरोगंज क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
कुरई थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता (Korai Police Station Incharge Manoj Kumar Gupta) ने बताया कि शुक्रवार राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर हुई सडक़ दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि एक बालिका घायल है, जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। (हि.स.)
Share:

Next Post

Money Laundering case : महबूबा को राहत नहीं, ED के समन पर रोक लगाने से HC का इनकार

Fri Mar 19 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering case) में जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mahbooba Mufti) को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। चीफ जस्टिस डी एन पटेल (DN Patel) और जस्टिस जसमीत सिंह (Jasmeet Singh) ने […]