खेल

रोड सेफ्टी लीग 10 सितंबर से, सचिन तेंदुलकर होंगे इंडिया लेजेंड्स के कप्तान

रायपुर। रायपुर (Raipur) में 10 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट (Road Safety Cricket Tournament) के क्रिकेट मैच (cricket match) खेले जाएंगे। देहरादून, कानपुर और इंदौर में शुरुआती मुकाबले होंगे। इस श्रृंखला के दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच रायपुर में आयोजित होंगे ।इस बार इस सीरीज का आयोजन देश के अलग-अलग शहरों में हो रहा है।


मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर एक बार फिर से मैदान में वापसी के लिए तैयार हैं। वह इस महीने 10 सितंबर से शुरू हो रहे रोड सेफ्टी लीग के दूसरे संस्करण में खेलते हुए नजर आएंगे। वह आगामी संस्करण में इंडिया लेजेंड्स की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। इस लीग का फाइनल मुकाबला 01 अक्टूबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के आयोजनकर्ताओं ने प्रेस रिलीज के जरिए ये घोषणा की है।

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और अनुराग सिंह ठाकुर की मंजूरी के बाद सड़क सुरक्षा का संदेश देने रोड सेफ्टी सीरीज को लांच किया जा रहा है।

पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ की मेजबानी में रायपुर में आयोजित इस श्रृंखला के 10 से अधिक मैच खेले गए थे।इस बार भी 8 देश यानी ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका , वेस्ट इंडीज, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंडऔर मेजबान भारत इस टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहे हैं। मैच की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नया रायपुर के मेफेयर रिसोर्ट में ही खिलाडियों के लिए कमरे बुक कर दिए गए हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

संकट में पाक को याद आया भारत

Fri Sep 2 , 2022
– आर.के. सिन्हा पाकिस्तान में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। पड़ोसी मुल्क का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया है। अब तक बड़ी संख्या में लोगों की जान तक जा चुकी है। स्थिति वास्तव में बहुत गंभीर है। बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि […]