इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भंडारी ब्रिज से कुलकर्णी भट्टा के बीच जल्द शुरू होगा सडक़ चौड़ीकरण कार्य

  • कुछ मकानों पर स्टे के कारण मामला अटका, क्लीयर साइट पर काम शुरू होगा

इंदौर। भंडारी ब्रिज से कुलकर्णी भट्टा (Bhandari Bridge to Kulkarni Bhatta) के बीच सौ फीट चौड़ी सडक़ के लिए सवा सौ से ज्यादा बाधाएं नगर निगम (municipal Corporation) की टीम ने हटाई थीं। अब वहां सडक़ निर्माण का कार्य साइट क्लीयर होते ही शुरू किया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि 15 दिनों के अंतराल में काम शुरू कर देंगे।

मास्टर प्लान के मान से सौ फीट चौड़ी सडक़ के लिए भंडारी ब्रिज (Bhandari Bridge) से कुलकर्णी भट्टा के बीच नोटिस के बाद फिर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी और वहां कई लोगों ने हंगामा किया, लेकिन निगम ने बाधाएं हटाई थीं। अब वहां से मलबा हटाने का काम पूरा हो चुका है और योजना शाखा के अधिकारियों की टीम दो दिन पहले वहां दौरा कर चुकी है। अब सडक़ निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि जिन हिस्सों में साइट क्लीयर (site clear) है वहां सडक़ चौड़ीकरण (road widening) के लिए आने वाले 10 से 15 दिनों में काम शुरू कर दिया जाएगा। वहीं सडक़ के एक हिस्से के कुछ मकानों पर स्टे है, जिसके चलते निगम ने वहां कार्रवाई नहीं की थी।


बाणगंगा रेलवे ब्रिज के पास से कब्जे हटेंगे
बाणगंगा रेलवे ब्रिज के आसपास के हिस्सों में कब्जे और अतिक्रमण के कारण यातायात जाम होने की शिकायत के चलते निगम टीम आज मौका निरीक्षण करने पहुंचेगी और कल कब्जे हटाने की कार्रवाई की जाएगी। निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Corporation Commissioner Pratibha Pal) ने बाणगंगा रेलवे ब्रिज (Banganga Railway Bridge) के आसपास दौरे के दौरान पाया कि ब्रिज के आसपास के हिस्सों में कई जगह अवैध निर्माण हैं और लेफ्ट टर्न पर कब्जे के कारण अकसर ट्रैफिक जाम होता है। इस पर उन्होंने जनकार्य विभाग के अधिकारियों को मौका निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों के मुताबिक रेलवे ब्रिज के पास कुछ लोगों द्वारा लेफ्ट टर्न पर दो कमरे अवैध रूप से बना लिए गए हैं। इसके अलावा पूरी सडक़ से कब्जे हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Next Post

Gold Silver Price Today: सोने का दाम हुआ कम, चांदी की चमक मामूली बढ़ी, यहां जानें आज का ताजा भाव

Fri Jan 28 , 2022
नई दिल्ली। अगर आप आज आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले आपके लिए सोने और चांदी का ताजा भाव जान लेना फायदेमंद है। शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोने की कीमत में मामूली कमी आई, जबकि चांदी का दाम थोड़ा सा उछल गया। सोने की कीमत में आज 0.02 फीसदी की तेजी […]