भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी व्यवसायी से मारपीट कर लूट, चार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

  • देर रात खाना का पार्सल लेने गए थे फरियादी, वहां हुई वारदात

भोपाल। राजधानी के बागसेवनिया थाना इलाके में स्थित अस्सी फीट रोड राजा भोजनालय में बीती देर रात चार बदमाशों ने एक कारोबारी को जमकर पीटा। आरोपी मारपीट करने के बाद में उनकी जेब में रखी 6 हजार रुपए की नकदी छीनकर फरार हो गए। पीडि़त भोजनालय पर खाना पार्सल कराने गए थे, तब आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी साफ हुआ है कि आरोपी और फरियादी पक्ष के बीच पुराना लेन-देन भी था। दोनों पक्ष एक दूसरे के पुराने परिचित हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।



एएसआई रामविलास महिपाल ने मनीष कु मार पांडे (38) कंजर मोहल्ला बागसेवनिया में रहते हैं। वे व्यवसायी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे दुकान से वह राजा भोजनालय अस्सी फ ीट पर पहुंचे थे। उन्होंने भोजनालय से खाना पार्सल कराया और अपनी कार में बैठ गए। इसी बीच वहां विशाल लोधी, चीकू , राजसैनी और चंगू वहां पहुंचे और गालीगलौज करने लगे। मनीष कु मार ने उन्हें गाली देने से मना किया तो भड़क गए और मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान एक आरोपी ने मनीष की जेब में रखा पर्स निकाल लिया था। पर्स में छह हजार रुपए की नगदी थी। घटना की जानकारी मनीष ने डायल 100 को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मनीष की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि लूटपाट सुनियोजित तरीके से नहीं की गई। प्रारंभिक जांच में यह बात समने आई कि मनीष और आरोपियों में पुराना लेनदेन हैं। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और पसज़् छीना गया है।

Share:

Next Post

Madhya Pradesh से विदा हुआ मानसून

Sat Oct 15 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश से शुक्रवार को मानसून की विदाई हो गई। जिसके बाद अब प्रदेश के 52 में से 49 जिलों में बारिश के आसार नहीं हैं। बाकी बचे तीन जिलों में भी दो-तीन दिन में रिमझिम बाारिश के ही आसार हैं। दिवाली पर भी सिर्फ जबलपुर के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है। 13 […]