खेल

रोहित शर्मा की सफाई, ईशान बहुत थके हुए थे,इसलिए सुपर ओवर में नहीं भेजा

दुबई। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) के खिलाफ 99 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले ईशान किशन को सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए न भेजने का कारण स्पष्ट करते हुए कहा कि वह बहुत थके हुए थे,इसलिए उन्हें सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया।

आरसीबी ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को सोमवार को सुपर ओवर में हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)13 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए देवदत्त पडिकल (54), एरोन फिंच (52) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 55) के शानदार अर्धशतकों तथा शिवम दुबे के नाबाद 27 रनों की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने ईशान किशन के तूफानी 99 और कीरोन पोलार्ड के नाबाद 60 रनों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बनाए। जिसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर में किया गया,जहां बाजी आरसीबी के हाथ लगी।

रोहित ने मैच के बाद कहा,”यह क्रिकेट का शानदार खेल था। जब हमने बल्लेबाजी की शुरुआत की थी तब हम बिल्कुल भी खेल में नहीं थे लेकिन तब भी पता था कि हमारे पास जो बल्लेबाजी पावर है उससे हम 200 का पीछा कर सकते हैं। पोलार्ड जब तक हैं तब तक कुछ भी हो सकता है, ईशान भी बहुत शानदार बल्लेबाजी कर रहा था। हमने ईशान किशन को सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए इसलिए नहीं भेजा क्योंकि वह (किशन) बहुत थका हुआ था। हमने सोचा कि हम उसे भेज सकते हैं।”

उन्होंने कहा,” सात रनों के लिए आपको अपनी तरफ से भाग्य की जरूरत है। हमें सुपर ओवर में विकेट हासिल करने थे लेकिन दुर्भाग्य से एक चौका चला गया। इस मैच में हमारी लिए काफी सकारात्मकताएं निकल कर सामने आई हैं।”

मुंबई इंडियंस की टीम अब 1 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब का सामना करेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

चीन बोलाः भारत ने लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश का अवैध तरीके से किया गठन, हम नहीं देते मान्यता

Tue Sep 29 , 2020
पेइचिंग। भारत के साथ बातचीत की आड़ में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर हजारों की तादाद में सैनिक और मिसाइलों की तैनात करने वाले चीन ने कहा है कि वह लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने को मान्‍यता नहीं देता है। चीन के विदेश मंत्रालय के वांग वेनबिन ने कहा कि भारत ने लद्दाख की […]