खेल

World Cup फाइनल के लिए रोहित शर्मा ने बना लिया मन! इस खिलाड़ी पर गिर सकती है गाज

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 (world cup 2023) के सेमीफाइनल (semi final) में न्यूजीलैंड (New Zealand) को हराकर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Indian team captained by Rohit Sharma) ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब भारत का फाइनल में मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम से होगा। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं फाइनल मुकाबले को लेकर कप्तान रोहित शर्मा टीम में एक बदलाव कर सकते हैं। जो कई मैचों से लगातार फ्लॉप साबित हो रहा है अब रोहित इस खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते है।

बता दें, हार्दिक पांड्या के चोटिल होकर बाहर के बाद प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया था लेकिन जिस हार्ड हिटिंग के लिए उनको टीम में शामिल किया गया था वो उस पर खरे नहीं उतरे हैं। अभी तक सूर्यकुमार के बल्ले से एक भी ढंग की पारी नहीं खेल पाए है। टूर्नामेंट में उनके बल्ले से महज एक ही अर्धशतक निकला है। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ईशान किशन को मौका दे सकते हैं।


बता दें, विश्व कप 2023 के लिए ईशान को टीम में शामिल तो किया गया है लेकिन उनको अभी तक एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। वनडे में ईशान के आंकड़े भी काफी शानदार है ऐसे में रोहित उन पर दांव खेल सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।

बता दें, अभी तक सूर्यकुमार यादव ने इस विश्व कप में महज 87 रन ही बनाए है। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 49 रनों की अहम पारी खेली थी। इस पारी को छोड़कर अभी तक टूर्नामेंट में सूर्याकुमार का बल्ला खामोश रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार के बल्ले से महज एक ही रन निकला था। अब ऐसे में सूर्या के खराब प्रदर्शन ने टीम की परेशानिया बढ़ा दी है।

Share:

Next Post

Elections 2023: खो गया है आपका वोटर आईडी कार्ड, तो भी आप कर सकते हैं मतदान, जानिए कैसे

Thu Nov 16 , 2023
भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कल वोटिंग होने वाली है. अगर आपने अपना वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) खो दिया है और आपके पास मतदान पर्ची (voting slip) भी नहीं है तो आपको फिकर करने की जरूरत नहीं है. बिना वोटर आई डी कार्ड के भी आप मतदान कर सकते हैं. 17 […]