खेल

Rohit Sharma ने गुप्टिल-विराट को पीछे छोड़ा, टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

लखनऊ। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और भारत के ही विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 में यह रिकॉर्ड बनाया।
गुप्टिल ने सबसे ज्यादा 3299 रन बनाए हैं तो कोहली के नाम 97 मैचों में 3296 रन हैं। रोहित को दोनों से आगे निकलने के लिए कुल 37 रन की जरूरत थी। वह खबर लिखे जाने तक श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में फिलहाल 41 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

कोहली श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। इस क्रम में चौथे स्थान पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और पांचवें पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच हैं। स्टर्लिंग ने 100 मैचों में 2758 और फिंच ने 88 मैचों में 2686 रन बनाए हैं। रोहित श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में 44 रन बनाकर आउट हुए।


पाकिस्तान के बाबर की बराबरी करने से चूके
रोहित पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के एक रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए। वे अगर 63 रन बना लेते तो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड की बराबरी करते। बाबर ने 26 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। वहीं, रोहित ने इस मैच से पहले तक 25 पारियों में 937 रन बनाए थे।

अब रोहित के 26 पारियों के बाद 981 रन हैं। पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने बतौर कप्तान सबसे तेजी से 1000 रन बनाने के लिए कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा था। कोहली ने 30 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। रोहित इस मामले में कोहली के रिकॉर्ड को अब भी तोड़ सकते हैं।

कोहली का एक और रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं रोहित
कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। वे अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित के बराबर पहुंचे थे। कोहली और रोहित के 30-30 बार ऐसा किया है। हिटमैन ने 26 अर्धशतक और चार शतक लगाए हैं। वहीं, कोहली ने 30 अर्धशतक लगाए हैं। ऐसे में रोहित के पास इस मामले में भी कोहली से आगे निकलने का मौका था, लेकिन वह इस मैच में यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके।

Share:

Next Post

हड़ताली आयुष डाक्टरों को मिला कैम्पस छोडऩे का निर्देश

Fri Feb 25 , 2022
सात दिन तक धरने का किया था ऐलान…अनशन पर भी हैं जानेवाले, उससे पहले ही कार्रवाई इंदौर।  पांच सूत्रीय मागों (Five Point Demands) को लेकर आष्टांग कॉलेज कैंपस (Ashtanga College Campus) में धरना प्रदर्शन (Demonstration) का ऐलान करने वाले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Campus) के छात्रों को आंदोलन के पहले ही कैंपस छोडऩे का संदेश दे […]