खेल

रोहित शर्मा ने पास किया फिटनेस टेस्ट

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। रोहित को नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में चिकित्सकों द्वारा फिट घोषित किया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान रोहित को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी।

रोहित 19 नवंबर को बेंगलुरु के एनसीए में पहुंचे थे और शुक्रवार को फिटनेस टेस्ट से गुजरने वाले थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोहित ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।

बीसीसीआई ने रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में शामिल करने के फैसले के बारे में सूचित किया था क्योंकि शुरुआत में हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण उन्हें दौरे से बाहर रखा गया था। बीसीसीआई मेडिकल टीम रोहित शर्मा की फिटनेस की निगरानी कर रही है उन्हें पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में एकदिनी और टी 20 श्रृंखला के लिए आराम दिया गया था।

रोहित 10 नवंबर को आईपीएल फाइनल का हिस्सा रहे थे और उसके बाद राष्ट्रीय टीम के बनाये गए बायो-सिक्योर बबल्स में चले गए थे इसके बाद वह वापस भारत आ गए थे और बाद में अपने पुनर्वास को पूरा करने के लिए एनसीए सेंटर में चले गए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कृषि विधेयक से किसान होंगे खुशहाल: पटेल

Fri Dec 11 , 2020
भोपाल। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा लाये गये कृषि विधेयक किसानों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लायेंगे। किसान कर्जमुक्त होकर खुशहाल बनेगा। मंत्री पटेल विधेयकों के समर्थन में चौपाल लगाकर किसानों को जागरूक करने का अभियान चला रहे हैं। मंत्री ने बुधवार को हरदा जिले […]