खेल

रोनाल्डो ने सेरी ए खिताब क्लब के प्रशंसकों को किया समर्पित

ट्यूरिन। जुवेंटस के करिश्माई फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सेरी ए खिताब को कोरोना से लड़ रहे क्लब के प्रशंसकों को समर्पित किया है।

जुवेंट्स ने सैंपडोरिया के खिलाफ 2-0 की जीत के साथ लगातार नौवीं बार सेरी ए (इटली की शीर्ष घरेलू लीग) खिताब अपने नाम कर लिया।

खिताबी जीत के बाद रोनाल्डो ने कोरोना से लड़ रहे प्रशंसकों को यह खिताब समर्पित करते हुए कहा, “काम पूरा, हम इटली के चैम्पियन बन गए। लगातार दूसरी बार चैम्पियनशिप का खिताब जीतने से काफी खुश हूं। आगे भी इस क्लब के सुनहरे इतिहास को बनाए रखने की कोशिश करूंगा।”

खिताबी मुकाबले में रोनाल्डो ने मध्यांतर से ठीक पहले जुवेंट्स का खाता खोला, जबकि बेर्नार्डेस्की ने मैच के 67वें मिनट में टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ।

टीम को अभी हालांकि दो और मैच खेलने है और रिकॉर्ड नौवां खिताब सुनिश्चित करने में पांच बार के बेलोन डिओर विजेता रोनाल्डो ने अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने इस सत्र में जुवेंट्स के लिए 31 मैचों में 31 गोल दागकर रिकार्ड की बराबरी की। यह रिकॉर्ड फेलिस बोरेल के नाम है, जिन्होंने 1933-34 सत्र में 31 गोल किए थे। कोरोना वायरस के कारण स्थगित लीग के फिर से शुरु होने के बाद रोनाल्डो ने यूरोप की शीर्ष पांच लीग में सबसे ज्यादा 10 गोल किए हैं। मैनचेस्टर सिटी के रहीम स्टर्लिंग और बायर्न म्यूनिख के रॉबर्ट लेवांडोवस्की के नाम नौ-नौ गोल हैं। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

कंगाल हो रही दिल्ली मेट्रो, हर दिन हो रहा करोड़ों का नुकसान

Tue Jul 28 , 2020
नई दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दिल्ली मेट्रो का परिचालन मार्च महीने के अंत से बंद है. ऐसे में 27 जुलाई को मेट्रो ट्रेनों का संचालन ठप हुए पूरे 4 महीने से अधिक हो चुके हैं, जिससे दिल्ली मेट्रो रेल निगम को बड़ा आर्थिक घाटा हुआ है. हर दिन ये घाटा बढ़त ही जा […]