मध्‍यप्रदेश

तेज आंधी के कारण देवास चामुंडा टेकरी के रोप-वे का तार हुआ अलग

देवास। मध्यप्रदेश के देवास (dewas) में स्थित माता मंदिर की टेकरी के रोप-वे (Rope-way of Mata Mandir’s hillock) पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। अचानक तेज आंधी-बारिश के चलते चामुंडा टेकरी के रोप-वे के टावर पर ट्रॉली का तार पुली से अलग हो गया। गनीमत रही कि ट्रॉली में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था। बता दें कि चामुंडा टेकरी पर 10 दिन के भीतर इस तरह की यह दूसरी घटना है। चामुंडा माता मंदिर पर रोपवे का भूमिपूजन 2003 में हुआ था। लेकिन अनुमतियों में विलंब की वजह से 2010 में काम शुरू हो सका और 2017 में पहला ट्रायल हुआ था। तब से कोई दिक्कत सामने नहीं आई थी। 

 

Share:

Next Post

दिल्ली में दोपहिया टैक्सी पर प्रतिबंध जारी रहेगा - सुप्रीम कोर्ट

Mon Jun 12 , 2023
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में (In Delhi) दोपहिया टैक्सी पर (On Two-Wheeler Taxis) प्रतिबंध जारी रहेगा (Ban to be Continue) । सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें दिल्ली सरकार द्वारा इस संबंध में नीति तय किए जाने तक […]