व्‍यापार

रॉयल एनफील्ड ने पेश की क्लासिक 350 के लिए साइलेंसर की नई रेंज

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के खरीदार बाइक को खरीदने के बाद इसमें कस्टमाइजेशन कराकर आफ्टर मार्केट साइलेंसर लगवा लेते हैं। इसी बात पर ध्यान देते हुए रॉयल एनफील्ड ने खुद ही आफ्टर मार्केट साइलेंसर की पूरी रेंज पेश कर दी है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट को अपडेट कर इन नए साइलेंसर से जुड़ी पूरी जानकारी को शामिल किया है।

रॉयल एनलफील्ड अपने लोकप्रिय मोटरसाइकिल क्लासिक 350 के लिए साइलेंसर की एक बड़ी रेंज लेकर आई है जिसमें कुल 16 साइलेंसर को शामिल किया गया है। इनकी शुरुआती कीमत 3,300 रुपये है, वहीं कंपनी का सबसे महंगा साइलेंसर 3,600 रुपये का है। कंपनी ने स्ट्रेट कट, स्लैश कट और टेपर्ड एग्जॉस्ट को भी इनमें शामिल किया है। इसके साथ ही इन एग्जॉस्ट की लिस्ट से आप क्रोम फिनिश या ब्लैक कलर का विकल्प भी खुद चुन सकते हैं।

ग्राहक इन साइलेंसर को डायरेक्ट ऑर्डर नहीं कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को वेबसाइट के जरिए ही अपने नजदीकी डीलरशिप पर इन्हें बुक करना होगा और फिर नजदीकी सर्विस सेंटर पर इन साइलेंसर को इंस्टॉल किया जाएगा।

Share:

Next Post

LPG ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले, 1 अगस्त से दाम होंगे कम

Thu Jul 30 , 2020
नई दिल्‍ली । एक अगस्‍त से एलपीजी सिलिंडर के दाम घट सकते हैं. इसे लेकर केंद्र सरकार के स्‍तर पर तैयारी चल रही है. अनलॉक -2 के दोनों चरण 31 जुलाई तक पूरे हो रहे हैं. इसके बाद केंद्र सरकार क्‍या तय करती है ? इस पर अब सबकी निगाहें हैं. तेल कंपनियों के वरीय […]