मनोरंजन

‘RRR’ ने जापान में की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ‘आरआरआर’ ने बॉक्स ऑफिस (box office) पर कमाई का पहाड़ खड़ा कर दिया है। यश और प्रशांत नील (pacific neel) की केजीएफ ‘चैप्टर 2′ (Chapter 2) के बाद यह साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। इसने हाल ही में जापान में भी कमाई के झंडे गाड़े हैं। आरआरआर’ (RRR) ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। भारत में इसे मार्च और जापान के सिनेमाघरों में 21 अक्टूबर को रिलीज किया गया। आरआरआर’ जापान में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इसके साथ ही आरआरआर’ ने जापानी बॉक्स ऑफिस के टॉप 10 चार्ट में भी एंट्री की है।


जापान में इस फिल्म ने एशियाई देश में किसी भारतीय फिल्म के लिए पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने का रिकॉर्ड बनाया है। इस फिल्म ने जेपीवाई 73 मिलियन ( भारतीय करेंसी में लगभग 4 करोड़ 7 लाख रुपये) कमाई की है। हालांकि जापान में अब तक रजनीकांत अभिनीत 1995 की मसाला फिल्म मुथु सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। इसने 1998 में जेपीवाई 400 मिलियन (22 करोड़ 30 लाख रुपये) का कलेक्शन किया था।

 

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Mon Oct 31 , 2022
31 अक्टूबर 2022 1. राजा महाराजाओं के ये, कभी बहुत आया काम । संदेश इसने पहुचाएँ, सुबह हो या शाम । उत्तर……कबूतर 2. आगे ‘प’ है मध्य में भी ‘प’, अंत में इसके ‘ह’ है । पेड़ों पर रहता है, सुर में कुछ कहता है । उत्तर……पपीहा 3. देखी रात अनोखी वर्षा, सारा खेत नहाया […]