इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सांवेर रोड की नवीन जेल के निर्माण पर 120 करोड़ और खर्च होंगे

– 20 साल में पहले चरण का काम भी नहीं
– 16 बैरक बन पाईं, जल्दी काम करने के दिए निर्देश
इंदौर।   सांवेर रोड (Sanwer Road) पर बन रही नवीन केंद्रीय जेल (New Central Jail) के निर्माण (Construction) पर 120 करोड़ रुपए और खर्च किए जाएंगे। वित्तीय वर्ष के दौरान राशि आवंटित होने के बाद ही दूसरे चरण का काम पीआयू द्वारा किया जाएगा। कछुए की चाल से चल रहे निर्माण को होते-होते 20 साल हो गए हैं, लेकिन प्रथम चरण का काम अभी भी बचा हुआ है। अब तक 750 बंदियों को रखने के लिए 16 बैरक बनकर तैयार हो गई हैं।


मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों अपर सचिव एसके झा (Additional Secretary SK Jha) ने केंद्रीय जेल (Central Jail) के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन जेल का निरीक्षण किया था और यहां अतिआवश्यक कार्य समयसीमा में पूरे करने के निर्देश दिए। ज्ञात रहे कि 2003 में इस जेल की आधारशिला रखी गई है। शुरुआत में लोनिवि ने इसका काम अपने हाथ में लिया था, लेकिन वर्ष 2008-10 तक काम चला। उस दौरान केवल बाउंड्रीवॉल ही बनाई गई थी और बाद में रुपयों के अभाव में काम रोक दिया गया था। 2020 ने फिर काम में गति पकड़ी और अब तक यहां 16 बैरकों का निर्माण पूरा हो चुका है। प्रथम चरण में 720 बंदियों को रखने की क्षमता है, जिसे आगे बढ़ाया जाएगा। अब तक निर्माण कार्यों पर 48 करोड़ की राशि सरकार द्वारा व्यय की जा चुकी है और दूसरे चरण के कार्य में 120 करोड़ रुपए और खर्च किए जाएंगे।

Share:

Next Post

MP: खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार, तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत; मची चीख-पुकार

Sat Sep 2 , 2023
खरगोन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) से दर्दनाक खबर है. यहां 1 सितंबर की रात शिवडोले चल समारोह से ड्यूटी कर लौट रहे सनावद थाने (Sanawad police station) के पुलिसकर्मियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त (vehicle accident) हो गया. उनकी कार सुबह 5 बजे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. इस हादसे में दो […]