इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गारमेंट व्यापारियों पर छापों में अब तक 2 करोड़ जमा

  • साडिय़ों सहित अन्य कपड़ों का कागजी स्टॉक अधिक मिला, इंदौर सहित प्रदेश की कई फर्में शामिल, चुनाव में बंटवाने का भी अंदेशा

इंदौर (Indore)। पिछले दिनों वाणिज्यिक कर विभाग ने इंदौर सहित प्रदेश के बड़े शहरों के गारमेंट व्यापारियों के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापे मारे, जिसमें शुरुआत में 60 लाख रुपए और उसके बाद कल तक 2 करोड़ रुपए की राशि जमा करा ली गई। 5 फीसदी जीएसटी लगता है। लिहाजा मौके के अलावा जो कागजी स्टॉक पाया गया, उस पर टैक्स की गणना करते हुए यह राशि वसूल की गई। इसमें साडिय़ों का स्टॉक अधिक मात्रा में मिला है और संभवत: अभी त्योहार और चुनाव में बांटने के लिए ये साडिय़ां एकत्रित की गई हो। पिछले दिनों निर्वाचन आयोग ने भी सभी एजेंसियों को इस तरह की छापामार कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे।


आयोग को भी अंदेशा है कि विधानसभा चुनाव से पहले अवैध शराब, साडिय़ों, इलेक्ट्रॉनिक सामानों से लेकर वाहनों सहित अन्य का स्टॉक व्यापारिक फर्मों द्वारा किया जाएगा, क्योंकि पूर्व के चुनाव में भी इस तरह की सामग्रियां बंटती पाई गई हैं। अभी आयोग ने भोपाल में तीन दिन तक चुनावी तैयारियों की जो समीक्षा की उसमें आयकर, कस्टम, नारकोटिक्स, आबकारी से लेकर वाणिज्यिक कर और पुलिस प्रशासन को भी हिदायत दी है कि वे इस तरह की गतिविधियों पर निगाह रखे और छापामार कार्रवाई भी करे। इसी के चलते वाणिज्यिक कर विभाग ने पिछले हफ्ते एक दर्जन से अधिक गारमेंट और साड़ी व्यापारियों के ठिकानों पर छापे मारे, जिसमें इंदौर की भी आधा दर्जन फर्में हैं, तो ग्वालियर, रतलाम, भोपाल, छतरपुर, जबलपुर की भी एक दर्जन से अधिक फर्में हैं। वाणिज्यिक कर आयुक्त लोकेश जाटव के निर्देशन में इस छापामार कार्रवाई के बाद, जहां मौके पर टैक्स भी भरवाया, वहीं स्टॉक का वेल्यूएशन भी किया गया। इन छापों की मॉनिटरिंग कर रही वाणिज्यिक कर विभाग की एडिशनल कमिश्नर रजनी सिंह ने बताया कि पूर्व में 60 लाख रुपए की राशि जमा हुई थी और कल तक यह राशि बढक़र 2 करोड़ रुपए हो गई है। इसमें मौके पर जो स्टॉक मिला उसे भी जब्त किया।

Share:

Next Post

कांग्रेस का राऊ, महू और सांवेर में जोर

Tue Sep 19 , 2023
पहले दौर में जनआक्रोश यात्रा में केवल ग्रामीण क्षेत्र की चारों विधासनभाओं में रोड शो इंदौर (Indore)। इंदौर जिले में जनआक्रोश यात्रा केवल चार ग्रामीण विधानसभाओं में ही जाएगी। कांग्रेस का पूरा जोर राऊ, महू और सांवेर में ही है। राऊ में भले ही कांग्रेसी विधायक है, लेकिन भाजपा का प्रत्याशी घोषित होने के बाद […]