इंदौर न्यूज़ (Indore News)

6 बांध लबालब, तो 12 के खोले गेट, अब सडक़ मरम्मत का अभियान

निगम ने शहर में गड्ढे भरना शुरू किए, तो ओंकारेश्वर पहुंच मार्ग की मरम्मत भी शुरू, कलेक्टर ने भी जिले की उखड़ी सडक़ों को सुधारने के दिए निर्देश
इंदौर।  प्रदेशभर में मूसलधार बारिश (torrential rains) ने जनजीवन तो अस्त-व्यस्त किया ही, वहीं खाली पड़े बांधों (dams), तालाबों, नदियों (rivers) को भी लबालब कर दिया। प्रदेश के 52 प्रमुख बांधों में से 6 तो पूरी तरह से भर गए, जबकि 29 बांधों में 75 फीसदी से अधिक पानी जमा हो गया है और 12 बड़े बांधों के गेट खोलकर अतिरिक्त पानी बहाना भी पड़ा। इधर इंदौर नगर निगम ने बारिश थमते ही क्षतिग्रस्त सडक़ों के गड्ढे भरना शुरू किए तो 21 सितंबर को ओंकारेश्वर (omkareshwar) में स्टैच्यू ऑफ वन नेस (statue of oneness) का अनावरण होना है।


इंदौर से ओंकारेश्वर जाने वाले मार्ग की मरम्मत भी करने के निर्देश कल संभागायुक्त मालसिंह ने दिए। अतिवर्षा के कारण इंदौर-बड़वाह, वहां से सिद्धकूट होते हुए ओंकारेश्वर तथा बड़वाह से एक्वाडक्ट की ओर से ओंकारेश्वर पहुंचने वाले सभी मार्गों की मरम्मत 21 सितंबर तक पूरी करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के साथ सडक़ विकास प्राधिकरण को भी दिए हैं। दूसरी तरफ निगम के सभी 19 झोनों में 19 टीमें लगाकर कल रात से पैचवर्क शुरू करवाया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त हर्षिका सिंह के निर्देश पर इमल्शन और डामर पैचवर्क करवाया जा रहा है। शंकरगंज, जिंसी मेन रोड, सुभाष नगर, अटल द्वार, जंजीरवाला चौराहा, परदेशीपुरा से लेकर बिजासन मंदिर पहुंच मार्ग, खजराना रोड सहित अन्य क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत की जा रही है। कल कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने भी बैठक में क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत का अभियान चलाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। वहीं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने एक जानकारी में बताया कि पिछली बार की तरह ही अभी अच्छी हुई बारिश से बांधों और जलाशयों में पर्याप्त पानी भर गया है। 52 प्रमुख बांधों और जलाशयों में से 6 तो लबालब हो गए। वहीं 29 में 75 फीसदी से अधिक, 10 में 50 से 75 और 7 बांधों में 50 फीसदी से अधिक जलभराव हुआ है। बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, गांधी सागर, बानसुजारा, पगरा, पवई, पेंच, धोलावड़, माही मेजर और माही सब्सिडरी के साथ पारसदोह के गेट भी खोलना पड़े। तवा, चिलर, इंदिरा सागर, राजघाट, संजय सरोवर सहित कई बांध तो अपनी क्षमता से भी अधिक भरे, जिनका पानी निकालना पड़ा। अब वर्षभर बिजली उत्पादन से लेकर जलसंकट भी नहीं रहेगा।

Share:

Next Post

गारमेंट व्यापारियों पर छापों में अब तक 2 करोड़ जमा

Tue Sep 19 , 2023
साडिय़ों सहित अन्य कपड़ों का कागजी स्टॉक अधिक मिला, इंदौर सहित प्रदेश की कई फर्में शामिल, चुनाव में बंटवाने का भी अंदेशा इंदौर (Indore)। पिछले दिनों वाणिज्यिक कर विभाग ने इंदौर सहित प्रदेश के बड़े शहरों के गारमेंट व्यापारियों के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापे मारे, जिसमें शुरुआत में 60 लाख रुपए और […]