इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कांग्रेस का राऊ, महू और सांवेर में जोर

  • पहले दौर में जनआक्रोश यात्रा में केवल ग्रामीण क्षेत्र की चारों विधासनभाओं में रोड शो

इंदौर (Indore)। इंदौर जिले में जनआक्रोश यात्रा केवल चार ग्रामीण विधानसभाओं में ही जाएगी। कांग्रेस का पूरा जोर राऊ, महू और सांवेर में ही है। राऊ में भले ही कांग्रेसी विधायक है, लेकिन भाजपा का प्रत्याशी घोषित होने के बाद यहां कड़ी टक्कर होने के आसार हैं और यात्रा प्रभारी पटवारी का यह क्षेत्र है। देपालपुर में भी कांग्रेस का विधायक है, लेकिन यहां भी यात्रा मार्ग रखा गया है। जिला स्तर पर यात्रा का मार्ग तैयार करने को कहा गया है।

आज से ये यात्राएं प्रदेश के 7 स्थानों से निकाली जा रही हैं। भाजपा सरकार की जनआशीर्वाद यात्रा के जवाब में निकाली जा रही इस यात्रा को लेकर सरकार की तगड़ी घेराबंदी करने की तैयारी कांग्रेस ने की है और सातों विधानसभाओं में कांग्रेस के बड़े नेताओं को जवाबदारी देकर भेजा जा रहा है। आज से यह यात्रा शुरू हो जाएगी और पूरे माह चलेगी। पहले दौर में उन सीटों पर फोकस किया जाएगा, जो कांग्रेस की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इंदौर जिले में यह यात्रा इस माह के अंतिम सप्ताह में प्रवेश करेगी। अभी इसका रूट फाइनल नहीं किया गया है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की चारों विधानसभाओं को इसमें शामिल किया गया है।


वर्तमान में जिले की चार ग्रामीण सीटों में से राऊ और देपालपुर सीट कांग्रेस के पास हैं और सांवेर तथा महू भाजपा के पास। सांवेर और महू में कांग्रेस इस बार ज्यादा ध्यान दे रही है, वहीं चुनावी माहौल बनाने के लिए देपालपुर और राऊ विधानसभा में भी यात्रा घूमेगी। कांग्रेस के बड़े नेताओं ने दावा किया है कि जनआक्रोश यात्रा के माध्यम से भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार और दलितों पर अत्याचार की पोल खोलेंगे। यह यात्रा मालवा और निमाड़ की सीटों पर केन्द्रित की गई है। बाकी सभी यात्राएं अलग-अलग क्षेत्रों में भेजी गई है। यात्रा में कमलनाथ द्वारा की गई घोषणाओं की जानकारी भी दी जाएगी, वहीं जो दावेदार चुनाव लडऩे का दावा कर रहे हैं, उन्हें भी यात्रा में ताकत लगाने के लिए कहा गया है।

इन विधानसभाओं में घूमेगी यात्रा
इंदौर की यात्रा मंदसौर, मल्हारगढ़, नीमच, जावद, मनासा, गरोठ, सुवासरा, आलोट, जावरा, सैलाना, रतलाम ग्रामीण, रतलाम सिटी, नागदा- खाचरौद, बडऩगर, देपालपुर, राऊ, महू, सांवेर, उज्जैन-दक्षिण,उज्जैन उत्तर, घट्टिया, महिदपुर, तराना, शाजापुर, आगर, सुसनेर, खिलचीपुर, सारंगपुर, नरसिंहगढ़,बैरसिया, कालापीपल, शुजालपुर, आष्टा, बुधनी और इछावर विधानसभाओं तक पहुंचेगी।

साढ़े 11 हजार किमी में घूमेगी यात्रा
पूरे प्रदेश में यात्रा करीब साढ़े 11 हजार किलोमीटर का मार्ग तय करेगी। पहली यात्रा 1600 किमी, दूसरी यात्रा 1700 किमी, तीसरी यात्रा 1900 किमी, चौथी और पांचवी यात्रा 1400 किमी, पांचवीं यात्रा 1400 किमी, छठी यात्रा 1700 किमी की दूरी तय करेगी, वहीं इंदौर आने वाली यात्रा 1700 किमी घूमेगी।

Share:

Next Post

ओंकारेश्वर जाने वाले साधुओं का स्टेशन-एयरपोर्ट पर होगा स्वागत

Tue Sep 19 , 2023
प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तर्ज पर किया जाएगा साधुओं का स्वागत इंदौर (Indore)। प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तर्ज पर अब ओंकारेश्वर के आयोजन में शामिल होने वाले साधुओं का भी स्वागत- सत्कार किया जाएगा। रहने- खाने की व्यवस्था के साथ ट्रांसपोर्ट की जिम्मेदारी भी प्रशासन मुहैया कराएगा, जिसके लिए ट्रांसपोर्ट व रुकने ठहरने की व्यवस्था […]