देश

RSS की 4 दिवसीय बैठक आज से, मुसलमानों में संघ और बीजेपी को लेकर भ्रम दूर करना मुख्य लक्ष्य

नई दिल्‍ली । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक (meeting) आज से शुरू हो रही है. प्रयागराज (Prayagraj) से करीब 30 किलोमीटर दूर गौहनिया इलाके में स्थित जयपुरिया स्कूल कैंपस में यह बैठक होगी. 4 दिनों तक चलने वाली इस बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले (Dattatreya Hosabole) समेत संघ के सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहेंगे. बैठक में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत 3 दिन पहले ही प्रयागराज आ चुके हैं.

संघ सूत्रों के मुताबिक बैठक में सामाजिक समरसता और जाति-वर्ण मुक्त समाज की स्थापना का लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरे एक दिन की चर्चा होगी, चर्चा के बाद इसके लिए जरूरी अभियान चलाए जाने की रूपरेखा तैयार की जाएगी. संघ का मानना है कि ऐसे अभियानों के जरिए उसका समाज के सभी वर्गों तक पहुंचने का लक्ष्य भी पूरा हो जाएगा. दरअसल संघ की योजना शताब्दी वर्ष तक दलितों के बीच अपनी मजबूत पैठ बनाने की है.


कई स्तर पर चलेगा अभियान
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संघ का पूरा फोकस 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए मजबूत सियासी जमीन तैयार करनी है. इसके तहत तीन बिंदुओं पर खास फोकस किया जाना है, जिसमें सबसे पहला है महिलाओं का सशक्तिकरण कर उन्हें संघ सरकार व बीजेपी के करीब लाना. दूसरा है जातियों में बटे हिंदू समाज को राष्ट्रवाद के नाम पर इकट्ठा करना और हिंदुत्ववादी व राष्ट्रवादी विचारधारा वाली पार्टी के करीब लाना.

तीसरा सबसे अहम मुद्दा है मुसलमानों में संघ और बीजेपी के प्रति फैले भ्रम को दूर कर उनसे सीधे तौर पर संवाद स्थापित करना. माना यह जा रहा है कि संघ की तरफ से बीजेपी के लिए यह सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक होगा. इस मास्टर स्ट्रोक के जरिए संघ न सिर्फ बीजेपी को लोकसभा चुनाव में मजबूती देना चाहेगा, बल्कि विपक्षी पार्टियों की रणनीति को भी चारों खाने चित करना भी होगा.सामाजिक समरसता और जाति-वर्ण व्यवस्था के खिलाफ अभियान कई स्तर पर चलेगा. खासतौर पर ग्रामीण अंचलों में स्वयंसेवक सभी वर्गों का पूजास्थलों तक पहुंच, एक ही जगह सभी वर्गों का अंतिम संस्कार और एक ही जलस्रोत से सभी वर्गों के पानी पीने के लिए अभियान में तेजी लाएगा. इसके साथ ही सभी गांवों में शाखा लगाने की गुंजाइश भी तलाशी जाएगी जिनमें युवाओं को प्रेरित किया जाएगा.

Share:

Next Post

अग्निवीरों के सैलरी पैकेज के लिए सेना ने 11 बैंकों के साथ किया करार, जानें उनके नाम

Sun Oct 16 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने अग्निवीरों की बहाली के बाद उन्हें सैलरी पैकेज से जुड़ी बैंकिंग सेवा मुहैया कराने के लिए देश के 11 बैंकों के साथ समझौता किया है। इन बैकों में निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक भी शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को […]