इंदौर न्यूज़ (Indore News) भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

कल से मध्यप्रदेश में RTO बंद


•अलग-अलग मांगों को लेकर कर्मचारी-अधिकारी •अनिश्चिकालीन हड़ताल पर
इंदौर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कल से पूरे प्रदेश के आरटीओ कार्यालय (RTO Office) में अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं। अधिकारी और कर्मचारी हाल ही में विभिन्न मामलों में हुई अधिकारियों पर एफ आई आर (FIR) के विरोध में भी झंडा बुलंद किए हुए हैं।

परिवहन विभाग मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संगठनों द्वारा आज एक मीटिंग रखी गई थी जिसमें हड़ताल का निर्णय लिया गया है। मध्यप्रदेश राजपत्रित अधिकारी संगठन के अध्यक्ष और इंदौर के आरटीओ जितेंद्र सिंह रघुवंशी (RTO Jitendra Singh Raghuvanshi) ने बताया कि सभी संगठनों ने संयुक्त रूप से अपनी मांगों को लेकर बार-बार ज्ञापन दिए, लेकिन शासन स्तर पर आश्वासन देने के बाद भी उनकी मांग नहीं मानी गई।

अधिकारी-कर्मचारी अपनी मांगों के साथ- साथ हाल ही में टीकमगढ़ और रायसेन के जिला परिवहन अधिकारी तथा सेवानिवृत्त उप परिवहन आयुक्त के खिलाफ दर्ज FIR का भी विरोध कर रहे हैं। यही हड़ताल का तात्कालिक कारण है। इसके अलावा स्टाफ की कमी, पदोन्नति आदि की मांग भी लगातार कर्मचारी संगठन करते आ रहे थे। सभी मांग पूरी ना होने पर कल से परिवहन विभाग के संगठनों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite strike)पर जाने की घोषणा कर दी है। इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को भी दे दी है। यानी कल से प्रदेशभर के आरटीओ (RTO) बंद रहेंगे।


Share:

Next Post

Oppo A74 और Oppo A74 5G स्‍मार्टफोन कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच, जानें कीमत

Tue Apr 6 , 2021
इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Oppo ने अपने लेटेस्‍ट व दमदार Oppo A74 और Oppo A74 5G स्मार्टफोन्स को कुछ क्षेत्रों में लॉन्च कर दिया गया है। Oppo A74 फोन का 4जी वेरिएंट कंपनी की Cambodia वेबसाइट पर लिस्ट है, जबकि 5जी वेरिएंट थाईलैंड के कुछ ई-रिटेलर्स वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। Oppo A74 क्वालकॉम […]