इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एयरपोर्ट को 24 घंटे खुला रखने के लिए चार के बजाए दो माह में बनाएंगे रनवे


रोज 14 उड़ानों का नुकसान, एयर लाइंस की मांग पर एयरपोर्ट अथोरिटी ने समय घटाया
प्रधानमंत्री का विमान आसानी से उतर सके इसके लिए 27 मार्च से रातभर उड़ानों का संचालन किया गया है बंद
इंदौर।  इंदौर (Indore) का देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) जल्द ही दोबारा 24 घंटे खुला रहेगा। रनवे (runway) के टर्नपेड विस्तार (turnpad extension) के लिए यहां रात 11 से सुबह 6 बजे के बीच काम चल रहा है, जिसके कारण इस दौरान यहां उड़ानों (flights) का संचालन (operations) बंद किया गया है। पहले यह काम चार माह में पूरा करने का समय तय किया गया था, लेकिन अब प्रबंधन इसे दो माह में ही पूरा करने के तैयारी कर रहा है, ताकि दोबारा जल्द ही एयरपोर्ट (airport) को 24 घंटे खुला रखा जा सके।


उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  के विमान बोइंग-777 (Boeing-777) के लिए रनवे के आखिरी छोर पर बने टर्नपेड को चौड़ा किया जा रहा है, ताकि विमान उतरने के बाद आसानी से यहां से यूटर्न लेकर टर्मिनल तक आ सके। विमान के काफी बड़ा होने के कारण टर्नपेड छोटे हैं। 31 अगस्त को यह विमान इंदौर आया भी था, लेकिन बिना उतरे ही रनवे के नजदीक तक आकर वापस लौट गया था। इसके बाद से ही रनवे से जुड़े काम पूरे करने को लेकर निर्देश मिले थे। इसके तहत एयरपोर्ट अथोरिटी ने टर्नपेड चौड़े करने के लिए टेंडर जारी किए थे, क्योंकि काम रनवे के आखिरी छोर पर ही किया जाना था, इसलिए काम के दौरान उड़ानों का संचालन संभव ना होने के चलते तय किया गया था कि काम को रात को किया जाएगा। इसके लिए रात 10 से सुबह 6 बजे का समय तय किया गया था और एयरपोर्ट प्रबंधन (airport management)  ने सभी एयर लाइंस को निर्देशित किया था कि वे अपनी उड़ानों का संचालन 1 अप्रैल से चार माह के लिए रात 10 से सुबह 6 के बीच ना करे। एयर लाइंस की मांग पर पांच उड़ानों का समय रात 10 से 11 के बीच होने के कारण समय को बदलकर 11 से 6 के बीच रखा गया। 27 मार्च से लागू समर शेड्यूल से ही एयर लाइंस ने अपनी उड़ानों को इस समय के हिसाब से एडजस्ट कर लिया और 27 मार्च से ही यह काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन अब प्रबंधन ने तय किया है कि इस काम को चार के बजाए दो माह में ही पूरा किया जाएगा। यानी संभावना है कि 1 जून से एयरपोर्ट दोबारा 24 घंटे खुला रहेगा।


रोजाना 14 से ज्यादा उड़ानों का नुकसान झेल रहा इंदौर
रात को 11 से सुबह 6 बजे के बीच उड़ानों का संचालन बंद होने के कारण देर रात और अलसुबह संचालित होने वाली उड़ानों का संचालन बंद हो चुका है, वहीं रात को इंदौर में रुकने वाली उड़ानें भी कम हो चुकी हैं। इस तरह से पहले से चल रही और समर शेड्यूल में प्रस्तावित कुल 14 उड़ानों का रोजाना इंदौर को नुकसान हो रहा है। इससे एयर लाइंस को भी नुकसान हो रहा है और यात्रियों को भी। एयर लाइंस की मांग पर एयरपोर्ट अथोरिटी ने भी रात को एयरपोर्ट को बंद किए जाने को लेकर दो माह का ही नोटम जारी किया है। यानी दो माह में ही काम पूरा किया जाना है।


जून से 24 घंटे एयरपोर्ट खुलेगा
रनवे के टर्नपेड (turnpad ) चौड़े करने के लिए शुरू हुए काम को पहले चार माह में करने की योजना थी, लेकिन एयर लाइंस की मांग और यात्रियों की परेशानी को देखते हुए एयरपोर्ट अथोरिटी ने दो माह के लिए एयरपोर्ट को रात को बंद रखने का नोटम जारी किया है। इसके तहत अब हमारी योजना है कि काम को कैसे भी दो माह में पूरा किया जाए, और जून से एयरपोर्ट को दोबारा 24 घंटे खुला रखा जाए। इससे देर रात और अलसुबह की उड़ानों का संचालन दोबारा शुरू हो सकेगा।
– रमेश कुमार, एयरपोर्ट डायरेक्टर इंदौर

Share:

Next Post

इंग्लैंड में कोरोना के मामलों का नया रिकॉर्ड, हर 16 में से एक शख्स मिला संक्रमित

Fri Apr 8 , 2022
लंदन। इंग्लैंड में कोरोना के मामले रिकॉर्ड नए स्तर पर पहुंच गए हैं। गत माह कोविड-19 का पता लगाने के लिए की गई जांच में हर 16 में से एक शख्स यानी 6.37 प्रतिशत की दर से लोग संक्रमित पाए गए। यह दर फरवरी में दर्ज की गई संक्रमण की दर की दोगुनी है। नए […]