उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

रोजगार कार्यालय में नौकरी के लिए आवेदनों की भीड़

  • कोरोना के कारण लोगों की नौकरियाँ गई तो 3 से अधिक नए बेरोजगारों ने कराए पंजीयन

उज्जैन। कोरोना के पिछड़े डेढ़ साल में सारे उद्योग धंधे बैठ गए और पढ़े लिखे लोगों की नौकरी भी चली गई। शहर में तेजी से बेरोजगार बढ़े हैं और जब जिला रोजगार कार्यालय से जब अग्रिबाण ने आंकड़े लिए तो पता चला कि 3 हजार नए लोगों ने रोजगार हेतु आवेदन किए हैं।
कोरोना काल शुरु होने से पहले जिला रोजगार कार्यालय में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के पंजीयन का आंकड़ा 9 हजार 300 के करीब था लेकिन पिछले साल मार्च 2020 के बाद से लेकर गत माह 27 जुलाई तक जिला रोजगार कार्यालय की पंजीयन वेबसाईट पर यही आंकड़ा 12 हजार को पार कर गया। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना काल में जहाँ एक ओर दिहाड़ी मजदूरी करने वालों से लेकर अच्छे ओहदों पर प्रायवेट जॉब करने वाले कितने लोग नौकरी से हाथ धो बैठे हैं। महामारी के चलते नौकरियों के अवसर कम होने तथा कई छोटी-बड़ी कंपनियों से लेकर बड़े संस्थानों में आर्थिक मंदी के चलते पिछले डेढ़ साल में कर्मचारियों की जमकर छंटनी हुई है। आम लोग तथा कम शिक्षित लोगों के साथ-साथ इसका असर उच्च शिक्षित युवाओं के रोजगार पर भी साफ दिखाई देने लगा है। जिला रोजगार कार्यालय की वेबसाईट पर नए पंजीयन वाले पेज का आंकलन करें तो कोरोना महामारी शुरु होने से पहले पिछले साल फरवरी 2020 तक जिला रोजगार कार्यालय की वेबसाईट पर 9 हजार 300 के लगभग शिक्षित युवाओं ने पंजीयन करा रखा था, वहीं कोरोना शुरु होने के बाद इन दो वर्षों में 27 जुलाई तक यही आंकड़ा बढ़कर 12 हजार 415 पर पहुँच गया है। आंकड़ों के आंकलन से स्पष्ट होता है कि कोरोना महामारी के कारण बढ़ी बेरोजगारी के असर से उच्च शिक्षित युवा भी नहीं बच पाए हैं। यही कारण है कि पिछले डेढ़ साल में जिला रोजगार कार्यालय में नौकरी के लिए 3 हजार से अधिक नए लोगों ने पंजीयन करा लिए हैं। ऐसे में कागजों पर नौकरी का दावा करने वाले जनप्रतिनिधियों को इस पर भी नजर दौड़ानी चाहिए। जिला रोजगार कार्यालय में 27 मई तक ओबीसी वर्ग के 4599, जनरल वर्ग में 3717, एससी वर्ग में 3627 तथा एसटी वर्ग में 474 शिक्षित कुल 12415 युवाओं ने पंजीयन करा रखा है। इसमें बीएड तक शिक्षित 234, पीएचई वाले 9, एमफिल कर चुके 9, बीबीए कर चुके 40, एमई कर चुके 4, एमएड कर चुके 4 के अलावा आईटीआई के 116, एमबीए के 71, बीएएमएस के 17, एमडी 17 समेत 5वीं से लेकर कई उच्च शिक्षित युवा शामिल हैं। इसमें 38 फीसदी युवतियाँ हैं और 62 फीसदी के लगभग युवक शामिल है।

Share:

Next Post

नमकमंडी की बोहरा बाखल के घर में घुसा चोर पकड़ाया

Sat Aug 14 , 2021
दो साथी जेवर और नगदी लेकर भाग निकले-कलालसेरी की बाखल से कल दोपहर में 5 लाख चोरी हो गई उज्जैन। कल नमकमंडी क्षेत्र की दो बोहरा बाखलों में सूने घरों को बदमाशों ने निशाना बनाया और दोपहर में एक घर में घुसकर वारदात कर गए जबकि रात में एक घर में घुसे चोरों को घर […]