विदेश

यूक्रेन के बातचीत करने से इनकार करने के बाद रूस हुआ आक्रामक

रूसी सेना (Russian Army) ने एक विराम के बाद सभी दिशाओं से यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ हमला फिर से शुरू कर दिया है. मास्को के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कीव (Kyiv) की ओर से बेलारूस (Belarus) में बातचीत करने से इनकार करने के बाद हमले को व्यापक बनाने का निर्देश जारी किया गया था.

रूसी सेना के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने एक बयान में कहा कि यूक्रेनी पक्ष की ओर से बातचीत की प्रक्रिया को खारिज करने के बाद सभी इकाइयों को ऑपरेशन की योजनाओं के अनुसार सभी दिशाओं से हमले का आदेश दिया गया है.

रूसी राज्य के स्वामित्व वाली समाचार एजेंसी स्पुतनिक के अनुसार राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कीव के साथ बातचीत की उम्मीद के संबंध में शुक्रवार दोपहर यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान को अस्थाई रूप से रोकने का आदेश दिया था, लेकिन यूक्रेन के नेतृत्व की ओर से बात करने से इनकार करने के बाद शनिवार दोपहर को ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया गया है.


ये डेवलपमेंट तब हुआ है, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि देश की सेनाओं ने रूसी हमले को खारिज कर दिया और संघर्ष को जारी रखने की कसम खाई. साथ ही उन्होंने और अधिक बाहरी मदद की अपील की थी.

जेलेंस्की ने कहा कि कीव के लिए असली लड़ाई जारी है, हम जीतेंगे. कुछ घंटे पहले यूक्रेन ने इस सुझाव से इनकार किया कि वो रूस के साथ युद्धविराम पर बातचीत करने से इनकार कर रहा है, लेकिन कहा कि वो अल्टीमेटम या अस्वीकार्य शर्तों को स्वीकार करने के लिए भी तैयार नहीं है.

वहीं संकट की इस घड़ी में अमेर‍िका यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सैन्य सहायता के लिए 350 मिलियन डॉलर जारी करने का ऐलान किया है. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को बाइडेन ने निर्देश दिया कि विदेशी सहायता अधिनियम के तहत मदद जारी की जाए. सहायता राशि यूक्रेन की रक्षा को मद्देनजर रखते हुए दी जाएगी, ताकि उनकी सैन्य सहायता की जा सके. अमेर‍िका की तरफ से ये मदद तब आई है, जब यूक्रेन भारी संकट में द‍िख रहा है.

Share:

Next Post

कंगना का रियलिटी शो 'लॉकअप' आज से, करणवीर ने कही यह बात

Sun Feb 27 , 2022
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (actress kangana ranaut) इन दिनों अपने अपकमिंग शो ‘लॉकअप’ को लेकर चर्चा में हैं। कंगना के इस रियलिटी शो ‘लॉकअप’ 27 फरवरी 2022 से ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी (OTT Platform Alt Balaji) और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने वाला है। इस शो में कंगना की जेल में 16 स्टार सेलेब्रिटी कैद […]