विदेश

रूस ने छोड़ा फासफोरस बम, पुतिन के तेवर और खतरनाक

तापमान बढ़ाएगा, लोग झुलसकर मरेंगे
कीव। पिछले 9 माह से जारी रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच यद्ध में अब तक रूसी सेना (Russian Army) को पर्याप्त सफलता नहीं मिली हैे, जिससे बौखलाए रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) सबसे शक्तिशाली फासफोरस बम (Phosphorus Bomb) का इस्तेमाल करेंगे। यह एक ऐसा ब्रह्मास्त्र बम (Brahmastra Bomb) है जो इंसानों की हड्डी तक गला देता है।


बखमुट पर पुतिन के फॉस्फोरस बम गिराने का मतलब ही है कि रूस अपने मकसद को पाने के लिए अब किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। यूक्रेन ने रूस पर जिस फॉसफोरस बम से हमला करने का आरोप लगाया है, वो कितना खतरनाक है, उसे इस बात से समझिए कि जहां ये बम गिरता है, वहां का तापमान 800 डिग्री के पार चला जाता है। इसे ऐसे समझिए कि 100 डिग्री सेल्सियस तापमान होने पर जब पानी उबलने लगता है तो 800 डिग्री तापमान के जेनरेट होने पर क्या होता होगा। बस उसकी कल्पना कीजिए और फिर उस इलाके में रह रहे लोगों के बारे में सोचिए जहां पुतिन का ये केमिकल बम गिरा है। इस बम का दूरगामी परिणाम होता है और बरसों तक आने वाली पीढिय़ों को भी भुगतान पड़ता है।

Share:

Next Post

प्रोफाइल में END लिखकर जिंदगी को किया खत्म

Thu Nov 3 , 2022
इंदौर। वॉट्सऐप प्रोफाइल में एंड लिखकर एक युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। उसे क्या तकलीफ थी, क्यों उसने यह कदम उठाया यह रहस्य बना हुआ है। एरोड्रम थाना क्षेत्र (aerodrome police station area) के 60 फीट रोड अखंड नगर के रहने वाले 22 वर्षीय लखन पिता सुरेश को जहर खाने के चलते एमवाय […]