विदेश

सेना के राज सीआईए को बेचने के आरोप में रूसी नागरिक को 13 साल की जेल

मॉस्को । रूस के रक्षा क्षेत्र के पूर्व कर्मचारी को सेना के राज (सीक्रेट्स) अमेरिका की सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) और को बेचने के आरोप में 13 साल जेल की सजा दी गई है। रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (एफएसबी) की ओर से शुक्रवार को दी गई है।

साल 2015 से साल 2017 तक यूरी एस्चेनको नामक व्यक्ति ने नॉर्थन फ्लीट वेसेल्स रेडियो इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स में मेंटेनेंस के इंचार्ज के रूप में काम किया। उसने इस कंपनी के हथियारों से संबंधित सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स को कॉपी किया, क्योंकि वह यह सूचना अमेरिका को देना चाहता था।

साल 2019 की शुरुआत में एस्चेनको ने सीआईए के साथ संपर्क किया। इसके बाद जुलाई में सेना के राज सीआईए तक पहुंचाने के आरोप में जुलाई में रूस के सेंट्रल बिरायांस्क क्षेत्र से इसे हिरासत में ले लिया गया।

17 नवम्बर, 2020 को एस्चेनको को ब्रियांस्क रीजनल कोर्ट ने हाई ट्रीजन मामले में दोषी पाया और 13 साल की सजा सुनाई गई। एस्चेनको को उच्च सुरक्षा वाली कैद में रखा गया है और उसने अपने सारे गुनाह कबूल कर लिये हैं।(हि.स.)

Share:

Next Post

कुछ लोग चुनाव के समय बंगाल आते हैं और लंबे-चौड़े वादे करके लौट जाते हैं : CM ममता

Fri Nov 20 , 2020
भाजपा पर परोक्ष निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि कुछ लोग चुनाव से पहले राज्य में आते हैं और लंबे-चौड़े वादे करके लौट जाते हैं, लेकिन वह पूरे समय जनता के साथ खड़ी रहती हैं। शहर में एक छठ पूजा समारोह का उद्घाटन करते हुए बनर्जी ने […]