– कम लक्षण वाले मरीजों के लिए फायदेमंद
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के इलाज के लिए भारत में ‘आर फार्मोस’ नामक रूसी दवा को मंजूरी दे दी गई है, जो हल्के से मध्यम लक्षण वाले लोगों को दी जा सकेगी। यह दवा अगले हफ्ते तक बाजार में आ जाएगी।
रूसी फार्मा कंपनी द्वारा जारी की गई आर फार्मोस दवा के पहले एवीफीवर नामक दवा भी बनाई गई थी, जिसके परिणाम अनुकूल रहे थे। रूस की इस दूसरी दवा को क्लिनिकल ट्रायल के तीसरे चरण के बाद मंजूरी मिली है जिसमें 168 कोरोना संक्रमित मरीज शामिल हुए थे। जुलाई में इसे अस्पताल में इलाज के लिए अप्रूवल मिला था। यह दोनों दवाएं फेवीफीवर पर आधारित हैं जो जापान में वायरल ट्रीटमेंट के दौरान दी जाती है। इसके पहले रूस ने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी बना ली है और इस वैक्सीन को लेकर कई कंपनियों संग करार भी किया है। रूस द्वारा कोरोना के इलाज के लिए जहां और भी दवाइयों का परीक्षण किया जा रहा है, वहीं कोरोना के प्रोटेक्शन के लिए भी दवा की खोज की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved