– कम लक्षण वाले मरीजों के लिए फायदेमंद नई दिल्ली। कोरोना वायरस के इलाज के लिए भारत में ‘आर फार्मोस’ नामक रूसी दवा को मंजूरी दे दी गई है, जो हल्के से मध्यम लक्षण वाले लोगों को दी जा सकेगी। यह दवा अगले हफ्ते तक बाजार में आ जाएगी।
रूसी फार्मा कंपनी द्वारा जारी की गई आर फार्मोस दवा के पहले एवीफीवर नामक दवा भी बनाई गई थी, जिसके परिणाम अनुकूल रहे थे। रूस की इस दूसरी दवा को क्लिनिकल ट्रायल के तीसरे चरण के बाद मंजूरी मिली है जिसमें 168 कोरोना संक्रमित मरीज शामिल हुए थे। जुलाई में इसे अस्पताल में इलाज के लिए अप्रूवल मिला था। यह दोनों दवाएं फेवीफीवर पर आधारित हैं जो जापान में वायरल ट्रीटमेंट के दौरान दी जाती है। इसके पहले रूस ने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी बना ली है और इस वैक्सीन को लेकर कई कंपनियों संग करार भी किया है। रूस द्वारा कोरोना के इलाज के लिए जहां और भी दवाइयों का परीक्षण किया जा रहा है, वहीं कोरोना के प्रोटेक्शन के लिए भी दवा की खोज की जा रही है।
इंदौर। अड़ीबाजी और वसूली जैसे संगीन अपराधों में लिफ्त गुंडे सलमान लाला निवासी छोटी खजरानी, उसके भाई शादाब और एक अन्य को कल क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्त में ले लिया। वह शहर में अपना वर्चस्व बनाने के लिए वारदातें कर रहा था और खुद को डॉन साबित करने की कोशिश कर रहा था। […]
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आन्दोलन को लेकर एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार पर पूंजीपतियों से गुपचुप बातें कर किसानों के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा सरकार दिन में किसानों […]
यंगून। आजादी और लोकतंत्र की बहाली की मांग करने वाले कार्यकर्ताओं ने म्यामांर (Myanmar) की जनता से सैन्य शासन जुंटा (Military junta) का विरोध जारी रखते हुए सैन्य सरकार(Military government) को बिजली का बिल(Electricity bill) और कृषि कर्ज (agricultural loan) भरने से रोक दिया है। साथ ही यह भी कहा कि देश में तख्तापलट(Coup) के […]
नई दिल्ली (New Delhi)। पूर्वोत्तर राज्यों (North Eastern States) के चुनाव के बाद अब सबकी नजर कर्नाटक (Karnataka), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan) और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly elections) पर है। कांग्रेस (Congress) इन चुनाव में महिला मतदाताओं को केंद्र में रखकर चुनाव रणनीति का खाका तैयार कर रही है। पार्टी को भरोसा […]