देश मध्‍यप्रदेश

यूक्रेन में फंसी विदिशा की छात्रा के परिजन दुखी, सीएम हेल्‍पलाइन से आया यह जवाब

विदिशा । रूस और यूक्रेन के बीच तनाव (Conflict Russia Ukraine) के मद्देनजर वहां तमाम भारतीय फंसे हैं। संकट के बीच यूक्रेन में फंसे कुछ बच्चों को कोई मदद नहीं मिल रही है। विदिशा (Vidisha) की एक बेटी व एमबीबीएस (MBBS) 5 इयर्स की छात्रा सृष्टि शैली भी वहां फंसी है लेकिन उसे स्थानीय स्तर पर कोई मदद नहीं मिल रही है। सृष्टि के चिन्तित मां और पिता ने पीएम और सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से गुहार लगाई है। छात्रा की मा ने कहा कि हमें कहीं से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सीएम हेल्‍पलाइन से भी यही जवाब मिल रहा है कि यूक्रेन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराओ।

बता दें कि मध्‍यप्रदेश के विदिशा की छात्रा सृष्टि शैरी विल्सन कीव यूक्रेन में अध्ययनरत हैं और युद्ध की परिस्थितियों के कारण वह भारत आना चाहती हैं। युद्ध की आशंका के चलते उसके परिजन भी चिंतित हैं। सृष्टि की मां ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है कि सृष्टि को यूक्रेन से वापस लाने में सरकार मदद करे।एमबीबीएस की छात्रा सृष्टि शैली विलसन की माता वैशाली विलसन विदिशा में ब्लड बैंक में लैब टेक्निशियन के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सृष्टि 2017 से यूक्रेन में शिक्षा ग्रहण करने गई है।



अपनी बेटी को स्वदेश लाने के लिए चिंतित सृष्टि की मां वैशाली विल्सन ने पीएम हेल्पलाइन से मदद मांगी है। वैशाली का दावा है कि सरकार से कोई सकारात्मक हेल्प नहीं मिली है। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन से भी कोई मदद न मिलने का आरोप लगाया। इस संबंध में वैशाली विल्सन ने बताया कि पहले किराया 25 हजार रुपये था, अब बढ़ाकर 60 हजार रुपये हो गया है। उन्होंने दावा किया कि लगभग भोपाल के 100 से अधिक छात्र वहां फंसे हैं, हालांकि कुछ छात्र स्‍वदेश आ गए हैं, लेकिन अभी यूक्रेन में छात्र फंसे हुए हैं।

Share:

Next Post

कोरोना टीका आपूर्ति के लिए भारतीय कोशिशों को बिल गेट्स ने सराहा, गोलमेज सम्मेलन में PM मोदी के प्रयासों की भी प्रशंसा

Thu Feb 24 , 2022
वॉशिंगटन। माइकोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भारत के वैक्सीन-निर्माण कौशल की सराहना की और दुनियाभर में सस्ते टीकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने में देश के टीका निर्माताओं के प्रयासों की तारीफ की। वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास की तरफ से भारत-अमेरिका स्वास्थ्य साझेदारी पर आयोजित वर्चुअल गोलमेज सम्मेलन में गेट्स ने कहा कि भारत ने […]