खेल

सचिन तेंदुलकर हुए भावुक, चार साल से हर दिन कर रहे हैं इस दिग्गज को याद

नई दिल्ली: दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में गिने जाने वाले भारत के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को अपने गुरू रमाकांत आचरेकर को याद किया है. सचिन के कोच आचरेकर का दो जनवरी 2019 को निधन हो गया था. सचिन ने अपने कोच को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली दी है. सचिन ने क्रिकेट कि बारीकियां आचरेकर से ही सीखी थीं और उन्हीं के कारण वह विश्व क्रिकेट पर राज करने में सफल रहे थे.

आचरेकर का 86 साल की उम्र में मुंबई में अपने घर में निधन हो गया था. उन्हें 1990 में द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. 2010 में उन्हें पद्म श्री से नवाजा गया था. उनके निधन पर कई दिग्गज एकत्रित हुए थे.


सचिन ने अपने कोच को याद करते हुए उनकी फोटो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, “उन्होंने मुझे तकनीक, अनुशासन और सबसे अहम खेल का सम्मान करना सिखाया. मैं उनके बारे में हर दिन सोचता हूं. आज उनकी पुण्यतिथि के दिन मैं मेरी जिंदगी के द्रोणाचार्य को सलाम करता हूं. उनके बिना, मैं जो क्रिकेटर बना वोनहीं बना सकता था.”

बेशक आचरेकर अपने क्रिकेट करियर को ऊंचाइयों पर नहीं ले जा सके लेकिन उन्होंने अपनी कोचिंग से क्रिकेट जगत को सचिन जैसा बल्लेबाज दिया. सचिन के अलावा भारत के कई क्रिकेटर उनके शिष्य रहे. इनमें विनोद कांबली, प्रवीण आमरे, चंद्रकांत पंडित के नाम शामिल हैं. चंद्रकांत पंडित और आमरे मौजूदा समय में कोचिंग में आचरेकर के नाम को आगे जा रहे हैं.

Share:

Next Post

केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया सुप्रीम कोर्ट ने

Mon Jan 2 , 2023
नई दिल्ली । केंद्र सरकार के (Central Government’s) नोटबंदी के फैसले को (Decision of Demonetisation) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सही ठहराया (Upheld) और नोटबंदी के खिलाफ (Against Demonetisation) सभी 58 याचिकाएं (All 58 Petitions) खारिज कर दी (Rejected) । पांच जजों की बेंच ने सोमवार को यह फैसला सुनाया है। बेंच के जजों ने […]