आचंलिक जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश

सागर : रतनजोत के बीज खाने से पांच बच्चों की हालत खराब

सागर। देवरी थाना क्षेत्र (Deori police station area) के ग्राम चिरचिटा (Village Chirchita) में स्कूल के बच्चों ने मंगलवार की शाम को सड़क किनारे लगे रतनजोत के बीज (Ratanjot seeds) खा लिए जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। पांच बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम चिरचिटा में गांव के बच्चे मिडिल स्कूल से पढ़कर घर लौट रहे थे रास्ते में सड़क किनारे लगे रतनजोत के बीज को उन्होंने खा लिया जिसके बाद बच्चों की हालत खराब हो गई।


शिवकुमार (8 वर्ष) पुत्र नाथूराम, जीवन (5 वर्ष) पुत्र नाथूराम, देवराज (8 वर्ष) पुत्र देवी सिंह, अंकित (6 वर्ष) पुत्र खेमचंद, राजेश्वरी (6 वर्ष) पुत्री हरनाम की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें देवरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया यह सभी बच्चे आदिवासी समुदाय के हैं। जानकारी लगने के बाद स्कूल के शिक्षक मुकेश साहू भी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अभिभावकों से पूरी जानकारी ली। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में अटल प्रगति पथ निर्माण के लिए होगी निजी भूमि की शासकीय भूमि से अदला-बदली

Wed Oct 6 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रि-परिषद की वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें प्रदेश के हित में 4-लेन अटल प्रगति पथ का भारतमाता परियोजना में निर्माण के लिये निजी भूमि की शासकीय भूमि से अदला-बदली करने के संबंध में निर्णय लिया गया। प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने बैठक में […]