मनोरंजन

Saif Ali Khan ने अपनी अगली फिल्म में सीता हरण को लेकर दिया विवादित बयान

मुंबई । सैफ अली खान अपनी अगली फिल्म ‘आदिपुरुष’  मे एक बार फिर निगेटिव किरदार में दिखाई देंगे।ये फिल्म ओम राउत की है ,हालांकि अभी फिल्म के बनने  की शुरुवात भी नहीं है लेकिन उनके एक बयान के कारण वो फिर विवादों में फस गए हैं।

दरअसल साउथ के जाने माने कलाकार प्रभास की अगली फिल्म “आदिपुरुष”‘ में सैफ ‘लंकेश’ का रोल निभाने वाले हैं। फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं ,ये रामायण पर आधारित फिल्म  होगी जिसमे लीड एक्ट्रेस केी भूमिका में कृति सेनन  होंगी।

बताते है आपको आखिर सैफ ने क्या बयांन दिया है
उन्होंने ये कहा की हम रावण को दयालु दिखाएंगे और साथ ही  हम ये बताएंगे की सीता जी का अपहरण न्यायोचित था

अपने  किरदार के बारे में उन्होंने बताया है की ये जो लंकेश का किरदार होगा ये काफी मनोरंजक होगा और इसमें रावण को एक इंसान के तौर पर दिखाया जाने वाला है। फिर आगे उन्होंने कहा, ‘ काफी दिलचस्प रहेगा एक राक्षस राजा का किरदार निभाना मेरे लिए और ये इतना भी क्रूर नहीं होगा जितना इसे बताया जाता है। हम इसे काफी मनोरंजक बनाने वाले हैं। राम के साथ हुए युद्ध को हम उसकी बहन के लिए बदले की भावना से जोड़कर दिखाने वाले हैं जिस राक्षस  बहन की नाक लक्ष्मण ने काट दी थी।’इस बयांन में विशेषकर उन्होंने सीता जी के अपहरण का भी उल्लेख किया हैं ।

उन्होंने बताया है कि वे इस रोल के लिए उत्साहित हैं। हम इस किरदार को थोड़ा मजेदार बनाएंगे और साथ ही आखिर क्यों रावण ने सीता का अपहरण किया था इसके बारे में भी विस्तृत रूप से दर्शाएंगे। हम हर चीज का स्पष्टीकरण देंगे।’ बता दें कि निर्देशक ओम राउत के साथ सैफ अली खान दूसरी बार काम कर रहे हैं। इसके पहले उन्होंने उनकी  फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था ,उस फिल्म का  नाम है “तानाजी द अनसंग”।

सोशल मिडिया पर उनके बयांन को लेकर लोग नाराज़ है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है उसको धार्मिकता से भी जोड़ा जा रहा है और सबसे ज़रूरी तो ये कहा जा रहा है की रावण के द्वारा अपहरण को जस्टिफाई कैसे किया जा सकता है ।

Share:

Next Post

सड़े-गले गेहूं पर कलर कर बेचा जा रहा था ब्रांडेड नाम पर!

Sun Dec 6 , 2020
किसानों के साथ धोखाधड़ी की बड़ी तैयारी 30 किलो के 25 हजार गेहूं के कट्टे जब्त किए गए भोपाल। नीमच के कनावटी स्थित दर्शिल एग्रो के प्लांट में गेहूं पर नकली गोल्डन कलर चढ़ाया जा रहा था। शिकायत मिलने पर खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने प्लांट पर छापा मारा। यहां भारी मात्रा में […]