विदेश

दुनिया के बड़े जंगी जहाजों में से एक निमित्ज से गायब हुआ नाविक, यूएस नेवी ने शुरू की तलाश

नई दिल्ली: अमेरिकी नौसेना के सबसे बड़े मालवाहक और दुनिया के बड़े जंगी जहाजों में से एक यूएसएस निमित्ज (USS Nimitz) से लापता हुए एक नाविक की सोमवार को तलाश शुरू हुई। अमेरिकी नौसेना ने ईरान के साथ उत्तरी अरब सागर के तनाव के बीच गश्त के दौरान विमानवाहक पोत यूएसएस निमित्ज से लापता हुए एक नाविक की तलाश की।

अमेरिकी नौसेना के बहरीन स्थित 5 वें बेड़े की प्रवक्ता रेबेका रेबारिच ने बताया कि रविवार को परमाणु-शक्ति वाले विमान वाहक पोत पर सवार नाविक को खोजने में असमर्थ होने के बाद निमित्ज पर सवार चालक दल ने रविवार शाम 6:47 बजे “मैन ओवरबोर्ड” अलर्ट पर आवाज दी। रेमीच ने कहा कि निमित्ज, निर्देशित-मिसाइल क्रूजर यूएसएस प्रिंसटन और 5 वें बेड़े के अन्य कर्मियों ने सोमवार को अपनी खोज जारी रखी। हालांकि उन्होंने नौसेना की नीति का हवाला देते हुए लापता नाविक की पहचान करने से इनकार कर दिया।

निमित्ज, जिसका होमपोर्ट ब्रेमरटन वाशिंगटन है, जुलाई के अंत से अरब सागर में है। इसने विमानवाहक पोत यूएसएस ड्वाइट डी आइजनहावर का स्थान लिया है जिसने अरब सागर में अपनी तैनाती के कुछ महीने बिताए थे।मध्य पूर्व में अमेरिका एक लाइव-फायर ड्रिल का आयोजन कर रहा है। ड्रिल ने ईरान और अमेरिकी के बीच सैन्य संघर्ष के खतरे को बताया है। पिछले साल की घटनाओं की एक श्रृंखला के बाद अमेरिकी ड्रोन हमले में बगदाद में एक शीर्ष ईरानी जनरल की हत्या कर दी गई थी। तेहरान ने इराक में दर्जनों अमेरिकी बलों को घायल करने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को मारकर उस हमले का जवाब दिया था।

ऐसा है यूएस नेवी का निमित्ज

यूएस नेवी का निमित्ज दुनिया के बड़े जंगी जहाजों में से एक है। इस जहाज की लंबाई 333 मीटर है। यह एक लाख टन से भी ज्यादा वजन के साथ ऑपरेट हो सकता है। यह एक साथ 90 एयरक्राफ्ट और 35 हैलिकॉप्टर ले जा सकता है। यह जहां खड़ा होता है वहां से 300 किलोमीटर के दायरे में हमले किए जा सकते हैं। यह एटमी ताकत से लैस है। यह 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है। यह तेजी से हमला करने के साथ ही बचाव भी कर सकता है। इसके फ्लीट में 5 डेस्ट्रॉयर हैं। इसमें एरबोर्न अर्ली वॉर्निंग सिस्टम (AWACS) है। यह दुश्मन के हवाई हमलों का पहले से पता लगाकर सतर्क कर देता है। हॉलीवुड फिल्म पर्ल हार्बर में इसे दिखाया गया था।

Share:

Next Post

ट्रंप अपने सबसे बड़े लड़ाके को भेज रहा है हिंदुस्‍तान, चीन और पाकिस्तान में छाया मातम

Mon Sep 7 , 2020
नई दिल्‍ली: राफेल के सदमे से ड्रैगन अब तक बाहर निकल नहीं पाया कि उसे एक और झटका लग गया। LAC पर रेड आर्मी की साजिश को समझते हुए ट्रंप ने अपने सर्व शक्तिमान को हिंदुस्तान भेजने का फैसला किया है। रण क्षेत्र का ये रणवीर इतना खौफनाक है कि चंद सेकंड में ही लाल सेना […]