मनोरंजन

6 साल पहले दी थी ब्लॉकबस्टर फिल्म, तब से 1 हिट के लिए तरस रहे सलमान खान; अब ‘टाइगर’ 3 से है उम्मीद

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपनी नई फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. मूवी की रिलीज को अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और सलमान खान के फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार हैं. एडवांस बुकिंग में भी फिल्म के टिकटों जबरदस्त बिक्री हो रही है. रिलीज से पहले ही ‘टाइगर 3’ ने 10 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. वैसे इस फिल्म से सलमान खान को बहुत ज्यादा उम्मीदें होंगी, क्योंकि वह पिछले 6 साल से एक हिट के लिए तरस रहे हैं.

नहीं चला ‘किसी का भाई किसी की जान’ का जादू
इस साल अप्रैल महीने में सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज हुई थी. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. इसमें सलमान खान ने एक्शन भी किया था और ये एक फुल फैमिली-ड्रामा फिल्म थी, लेकिन इसकी कहानी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, भारत में ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने 110 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, दुनियाभर में ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने 182 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

6 साल में बॉक्स ऑफिस पर एक भी फिल्म नहीं हुई हिट
इससे पहले सलमान खान की कई फिल्मों ने थिएटर्स में दस्तक दी हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. इस लिस्ट में ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’, ‘दबंग 3’, ‘भारत’, ‘रेस 3’ शामिल हैं. ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एवरेज या फिर सेमी हिट साबित हुई हैं, लेकिन हिट नहीं हुईं. जैसा कि सलमान खान की फिल्मों का अभी तक रिकॉर्ड रहा है.

‘टाइगर 3’ से सलमान खान की बढ़ीं उम्मीदें
सलमान खान की पिछली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ (Tiger Zinda Hai) ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही है. ये साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पहले दिन 34 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. सिर्फ भारत में ही ‘टाइगर जिंदा है’ ने 339 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 564 करोड़ रुपये रहा है. पिछले 6 साल से सलमान खान के हाथ एक भी हिट फिल्म नहीं लगी है. ऐसे में ‘टाइगर 3’ से उम्मीद और भी ज्यादा बढ़ जाती है. ये मूवी 12 नवंबर, 2023 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.

Share:

Next Post

MP Election: चुनाव में दौड़ेंगे ‘कबूतर’, आपको देंगे पल-पल की खबर...आखिर क्यों लगाना पड़ी इनकी ड्यूटी?

Fri Nov 10 , 2023
भोपाल। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव [Madhya Pradesh Assembly Elections] में अब ‘कबूतर’ दौड़ाए जाएंगे, जो आपको चुनाव से जुड़ी पल-पल की खबर देंगे। चुनाव आयोग [election Commission] ने तो बकायदा इन ‘कबूतरों ’ की ड्यूटी [duty] भी लगा दी है। पुराने जमाने में कबूतर खबरों को एक से दूसरी जगह पहुंचाने के काम भी आते […]