देश मनोरंजन

सोहेल खान के बर्थडे इवेंट में गुस्‍से में दिखे सलमान खान, पैपराजी से कहा- ‘पीछे हटो सारे’ वीडियो वायरल

नई दिल्‍ली (New Dehli) । बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Bollywood actor Salman Khan)अक्सर उनकी प्रोफेशनल लाइफ (professional life)के साथ ही साथ पर्सनल लाइफ (personal life)को लेकर चर्चा (Discussion)में रहते हैं। अक्सर सलमान के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। इस बीच सलमान का बीती रात भाई सोहेल खान के बर्थडे इवेंट का एक वीडियो सामने आया है, जहां वो हैप्पी मूड में नहीं दिख रहे हैं और पैपराजी पर गुस्सा जाहिर करते दिख रहे हैं। सोहेल के जन्मदिन में सलीम खान, हेलन, सलमा खान, अर्पिता खान, आयुष शर्मा, अलवीरा खान और अतुल अग्निहोत्री, अलीजेह अग्निहोत्री सहित कुछ और करीबी दोस्त नजर आए।

गुस्से में सलमान खान?

दरअसल सोहेल के जन्मदिन पर पैपराजी भी मौजूद रही और सेलेब्स के फोटोज-वीडियोज क्लिक करती दिखी। इस दौरान जब सलमान दिखे तो उनकी गाड़ी को ही पैप्स ने घेर लिया और ये बात सलमान खान को शायद पसंद नहीं आई। वीडियो में सलमान खान थोड़े नाराज दिख रहे हैं और कहते हैं- ‘पीछे हटो सब।’ सलमान खान का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

कैसा है सोशल मीडिया रिएक्शन


सलमान खान के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे सलमान का घमंड बताया है तो कुछ का कहना है कि कोई कब तक पैपराजी को ऐसे झेलेगा। वहीं कुछ कमेंट्स में तो पैप कल्चर पर ही सवाल उठाए गए हैं। वैसे बता दें कि कभी जहां सलमान पैप्स और मीडिया इवेंट्स पर काफी सख्त अंदाज में दिखते हैं तो अक्सर वो अपने मजाकिया अंदाज से सभी को खुश भी कर देते हैं और महफिल लूट लेते हैं।

टाइगर 3 में आए थे नजर

गौरतलब है कि सलमान खान आखिरी बार अभी टाइगर 3 में दिखे थे। फिल्म में पठान के किरदार में शाहरुख खान का भी कैमियो देखने को मिला था। वहीं अब शाहरुख खान और सलमान खान, टाइगर वर्सेस पठान में साथ नजर आएंगे। जिसके लिए फैन्स काफी एक्साइटिड हैं। वहीं इसके अलावा सलमान खान, बिश्नोई गैंग की धमकियों को लेकर भी खबरों में रहते हैं।

Share:

Next Post

US: कैपिटल हिंसा केस में Trump को बड़ा झटका, कोर्ट ने राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य घोषित किया

Wed Dec 20 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। व्हाइट हाउस की रेस (White House race) के लिए चुनाव अभियान (election campaign) में जुटे अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) को बड़ा झटका लगा है। कोलोराडो प्रांत की प्रमुख अदालत ने यूएस कैपिटल हिंसा मामले (US Capitol violence cases) में मंगलवार को ट्रंप को अमेरिकी संविधान के […]