बड़ी खबर

मध्य प्रदेश में बैन होगी सलमान खुर्शीद की किताब-नरोत्तम मिश्रा


भोपाल । मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने सलमान खुर्शीद की नई किताब (Salman Khurshid’s new book) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बैन कराने (Will be banned) की बात कही है। सलमान खुर्शीद की किताब का नाम ‘सनराइज ओवर अयोध्या, नेशनहुड इन आवर टाइम्स’ है। इस किताब में सलमान खुर्शीद ने आज के हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हरम से की है।


मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को ट्विटर पर वीडियो बयान जारी कर कहा कि वे इस किताब पर राज्य में प्रतिबंध लगाने के संबंध में विधि विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक बेहद निंदनीय है। दरअसल ये लोग हिंदुत्व को खंडित करने और इसे जातियों में बांटने का कोई अवसर नहीं छोड़ते हैं। ये लोग देश के बारे में भी इसी तरह के विचार रखते हैं। खुर्शीद वही नेता हैं जो वरिष्ठ कांग्रेस राहुल गांधी और कमलनाथ की ‘राष्ट्रविरोधी’ बातों को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस तरह के लोग आस्था पर प्रहार करते हैं और कोई अवसर नहीं छोड़ते हैं। हिंदुत्व पर सवाल उठाते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे श्री खुर्शीद जैसे लोगों के साथ हैं। मिश्रा ने कहा कि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। आज भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सभी मंत्रियों और अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हो रही है, जिसमें तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने जनजातियों के हित में जितने कदम उठाए हैं, उतने देश में कभी नहीं उठाए गए। उन्होंने 15 नवंबर को जनजातीय दिवस ही घोषित कर दिया है।वहीं मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री जय भान सिंह पवैया ने कहा सलमान खुर्शीद ने जहरीली कलम से किताब लिखी है। उन्होंने कहा कि देश में इस तरह का खेल होने की अनुमति होनी नहीं चाहिए।

Share:

Next Post

गृह मंत्री एवं डीजीपी ने लिया जंबूरी मैदान में तैयारियों का जायजा

Fri Nov 12 , 2021
भोपाल ! गृह मंश्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने शुक्रवार को जंबूरी मैदान में तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि आगामी 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस (Tribal Pride Day) पर आयोजित महासम्मेलन और प्रधानमंत्री (PM) के भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए चाक चौबंद सुरक्षा प्रबंध किये जा रहे है। मंत्री […]