इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश मध्‍यप्रदेश

इंदौर ऑटो चालक की ईमानदारी को सलाम, सवारी ऑटो में ही भूल गई थी लाखों रुपये के जेवरात

इंदौर। भ्रष्टाचार और लालच से भरी इस दुनिया में ईमानदारी (Honesty) आज भी जिंदा है। समय-समय पर कुछ ऐसा घटित हो जाता है जिससे यह उम्मीद कायम रहती है कि अच्छे लोग और अच्छाई आज भी मौजूद है। ऐसा ही एक घटनाक्रम सराफा थाना क्षेत्र में घटित हुआ। दरअसल मोहन बड़ोदिया (Mohan Barodiya) नामक व्यापारी अपना बैग ऑटो में ही भूल गए। उनके बैग में 3 किलो चांदी (Silver) और 100 ग्राम सोने (Gold) के जेवरात के अलावा कुछ कागजात थे।


ऑटो चालक (Autorikshaw Driver) को जब इस बात का पता चला कि उसके ऑटो में बैठी सवारी अपना बैग भूल गई है तो उसने सवारी की तलाश प्रारंभ की। काफी तलाशने के बाद भी जब सवारी नहीं मिली तो ऑटो चालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए बैग को सराफा थाने (Sarafa Police Station) में जमा करा दिया। पुलिस (Police) ने भी तत्परता व गंभीरता दिखाते हुए बैग के असली मालिक का पता लगा लिया और बैग उनके सुपुर्द कर दिया। ऑटो चालक को उसकी ईमानदारी के लिए थाने पर सम्मानित भी किया गया।

Share:

Next Post

मप्र महिला हॉकी टीम ने जीती 11वीं हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप

Sun Oct 31 , 2021
– खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने टीम को दी बधाई भोपाल। उत्तर प्रदेश के झांसी में खेली गई 11वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला नेशनल चैंपियनशिप-2021 में हॉकी मध्यप्रदेश की महिला टीम ने विजेता होने का गौरव हासिल किया। हॉकी मप्र ने शनिवार को फाइनल मुकाबले में हॉकी हरियाणा को 1-0 से पराजित किया। हॉकी […]