क्राइम देश मध्‍यप्रदेश

शादी की दावत देने सांभर का किया शिकार, एक क्विंटल मांस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

पन्ना। उत्तर वन मंडल पन्ना के डीएफओ गौरव शर्मा (Gaurav Sharma, DFO of North Forest Division Panna) द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम गठित की गई और कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) को साथ लेकर नगर के इंद्रपुरी कॉलोनी में स्थित मोहम्मद अकील (Mohammad Aqeel) के घर में दबिश दी गई जहां लगभग 1 क्विंटल वन्य प्राणी सांभर का मांस और मांस काटने में प्रयुक्त औजार सहित कुल 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया जिनमें मोहम्मद अकील और उसके साथी मोहम्मद शब्बीर और मोहम्मद जुबेर शामिल हैं।



शनिवार को वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज ने बताया कि अभी यह जांच की जा रही है कि यह शिकार जंगल में किस स्थान पर किया गया है और शिकार के बाद सांभर के मास को जंगल से घर तक लाने वाले वाहन की भी तलाश की जा रही है, बताया गया है कि 21 फरवरी को मोहम्मद अकील के घर में शादी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुखबिर द्वारा बताया गया था कि शादी में दावत के लिए सांभर का शिकार किया गया है इसकी अभी जांच चल रही है। जांच के बाद ही हकीकत सामने आ सकेगी, उक्त कार्रवाई के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज के साथ वन विभाग के कई अधिकारी कर्मचारी और कोतवाली थाना पुलिस का पुलिस बल शामिल रहा। एजेंसी

Share:

Next Post

लोकसभा अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री गोयल का डुमना एयरपोर्ट पर हुआ अल्प प्रवास

Sat Feb 19 , 2022
जबलपुर। कुंडलपुर महामहोत्सव (Kundalpur Maha Mahotsav) में शामिल होने के लिए शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Lok Sabha Speaker Om Birla) और केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल डुमना एयरपोर्ट (Minister Piyush Goyal at Dumna Airport) पहुंचे। उनकी अगवानी के एयरपोर्ट में दौरान सांसद राकेश सिंह, विधायक सुशील इंदु तिवारी, अशोक रोहाणी, पूर्व विधायक शरद जैन […]