इंदौर न्यूज़ (Indore News)

निजी लैब में भी होगी मेडिकल कालेज पहुंचे सैम्पलों की जांच

24 घंटे में परिणाम देने के निर्देश, संभागायुक्त ने किया माइक्रो बायोलॉजी लैब का निरीक्षण… सैम्पलिंग भी बढ़ेगी
इंदौर। मरीजों की संख्या बढऩे के साथ सैम्पलिंग (Sampling) भी अधिक कराई जा रही है। कल भी 6 हजार 73 सैम्पलों (Samples) की जांच में 912 पॉजिटिव और 5107 नेगेटिव मरीज बताए गए। माइक्रो कंटेन्मेंट घोषित इलाकों में भी घर-घर सर्वे-सैम्पलिंग आज से शुरू कराई जा रही है। वहीं संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा (Dr. Pawan Kumar Sharma)  ने मेडिकल कालेज (Medical College) स्थित माइक्रो बायोलॉजी लैब (Micro Biology Lab) का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि 24 घंटे में जांच के परिणाम बताए जाएं और अधिक सैम्पल लैब में आ जाते हैं तो उन्हें तुरंत ही निजी लैबों (Private Lab) में भेजा जाए। उन्होंने अधिकारियों की ड्यूटी भी इस कार्य के लिए लगा दी।


संभागायुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा (Dr. Pawan Kumar Sharma)  ने कल संभागायुक्त कार्यालय में एक बैठक ली और फिर वे लैब का निरीक्षण करने पहुंचे। बैठक में उपस्थित संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. अशोक डागरिया, सीएचएमओ डॉ. बी.एस. सैत्या (CHMO Dr. B.S. Satya) एवं मेडिकल कॉलेज के लैब प्रभारी तथा शासन से अनुबंधित निजी पैथोलॉजी लैब के संचालक उपस्थित थे। संभागायुक्त ने बैठक में इंदौर सहित विभिन्न ज़िलों से कोविड के सैंपल प्राप्त करने और इन्हें पैथोलॉजी लैब में भेजे जाने तक की प्रक्रिया की जानकारी ली और इसमें जहाँ कहीं भी कार्य का दोहराव हो रहा था, उसे समाप्त कर प्रक्रिया में समय बचाने के निर्देश दिए। बैठक में इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ विवेक श्रोत्रिय एवं संयुक्त आयुक्त राजस्व श्रीमती सपना सोलंकी भी उपस्थित थीं। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज यहां एमजीएम मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी लैब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस लैब में प्राप्त होने वाले कोरोना की जांच की सेम्पलों की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने लैब का निरीक्षण किया और सेम्पलों के बक्सों को देखा। उन्होंने निर्देश दिये कि सेम्पलों की जांच में तेजी लाई जाये। जितनी जांच प्रतिदिन मेडिकल कॉलेज की लैब में हो सकती है, उतने सेम्पल रखकर शेष सेम्पल प्रायवेट लैब को अतिशीघ्र भेजें जाये।

Share:

Next Post

जटिल रोग को जड़ से मिटाती है यह सस्ती दवा

Sat Apr 10 , 2021
विश्व होम्योपैथी चिकित्सा दिवस आज इन्दौर। आज विश्व में लगभग 100 देशों में मरीजों का इलाज होम्योपैथी (Homeopathy) से किया जा रहा है। होम्योपैथी पद्धति जहां कोई नुकसान नहीं करती है, वहीं इसकी दवाओं की लागत भी बहुत अधिक नहीं होती है। आजकल कई जटिल बीमारियों (diseases)  से पीडि़त मरीजों का होम्योपैथी (Homeopathy)  से इलाज […]