टेक्‍नोलॉजी

क्‍वाड रियर कैमरे के साथ लॉन्‍च हुआ Samsung Galaxy A12 Nacho फोन, जानें अन्‍य खूबियां व कीमत


लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने लेटेस्‍ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A12 Nacho को रूस में लॉन्च कर दिया है जो कि Galaxy A12 का अपग्रेडेड वर्जन है। काफी हद तक यह नया स्मार्टफोन Galaxy A12 जैसा ही है जिसे पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy A12 Nacho में Exynos प्रोसेसर दिया गया है, जबकि पहले वाले वर्जन में मीडियाटेक का प्रोसेसर था।

Samsung Galaxy A12 Nacho फोन की कीमत
Samsung Galaxy A12 Nacho के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,990 रशियन रूबल यानी करीब 12,100 रुपये है, वहीं 4 जीबी रैम क साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,990 रशियन रूबल यानी करीब 14,100 रुपये है। फोन की बिक्री ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में होगी। एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है।

Samsung Galaxy A12 Nacho फोन खास फीचर्स
Samsung Galaxy A12 Nacho में एंड्रॉयड 11 आधारित One UI Core 3.1 है। फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन में Exynos 850 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज है। Samsung Galaxy A12 Nacho में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।



Samsung Galaxy A12 Nacho फोन का कैमरा और बैटरी खासियत
इस फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.0 है। फोन में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, वहीं तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है । फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर 20 घंटे के इंटरनेट सर्फिंग का दावा किया गया है। बैटरी 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Share:

Next Post

MP में जल्‍द ही शुरू होगी ई-एफआईआर की सुविधा

Tue Aug 10 , 2021
भोपाल। पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी (Director General of Police Vivek Johri) ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्‍यम से प्रदेश के सभी जोनल आईजी/डीआईजी (Zonal IG/DIG) तथा जिले के पुलिस अधीक्षकों से ई-एफआईआर की सुविधा प्रदान करने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिए। उल्‍लेखनीय है कि ट्रायल के तौर […]