टेक्‍नोलॉजी

Samsung Galaxy A31 स्‍मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, जानें फीचर्स व कीमत

Samsung ने भारत में अपने पॉप्युलर हैंडसेट गैलेक्सी ए31 की कीमत में कटौती कर दी है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने जानकारी दी है कि Samsung Galaxy A31 अब कम दाम में खरीदने के लिए उपलब्ध है। सैमसंग के इस फोन में 6.4 इंच सुपर एमोलेड इनफिनिटी U डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा सेटअप और 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy M31स्‍मार्टफोन की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी ए31 का 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट 17,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी ने 1 हजार रुपये का कटौती की है। इससे पहले यह फोन 18,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध था। फोन को रिटेल स्टोर्स, सैमसंग ओपेरा हाउस, Samsung.com और लीडिंग ऑनलाइन पोर्टल से लिया जा सकता है।

Samsung Galaxy M31स्‍मार्टफोन फीचर्स :
सैमसंग के इस फोन में 6.4 इंच फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल लेंस वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। फोन में सेल्फी के शौकीनों के लिए 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0 और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन ऐंड्रॉयड ओएस पर चलता है। सैमसंग गैलेक्सी ए31 का डाइमेंशन 159.3 x 73.1 x 8.6 मिलीमीटर और वजन 185 ग्राम है। गैलेक्सी ए31 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में एक्सीलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर और वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।

Share:

Next Post

RJD का दावा- नीतीश सरकार गिराना चाहते हैं 17 JDU MLA, लालटेन थामने को तैयार

Wed Dec 30 , 2020
पटना । राष्ट्रीय जनता दल के नेता श्याम रजक (RJD leader Shyam Rajak) ने बिहार की सियासत को लेकर बड़ा दावा किया है. श्याम रजक ने कहा है कि जेडीयू के विधायक बीजेपी की कार्यशैली से नाराज हैं और बिहार की एनडीए सरकार को गिराना चाहते हैं. श्याम रजक ने कहा है कि 17 जेडीयू […]