टेक्‍नोलॉजी

Samsung Galaxy M02s स्‍मार्टफोन 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ भारत में लांच


Samsung Galaxy M02s स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि साल 2021 का भारत में लॉन्च हुआ पहला स्मार्टफोन है। बता दें, इससे पहले इसे नेपाल में लॉन्च किया जा चुका है। सैमसंग गैलेक्सी एम02एस कंपनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 10,000 रुपये से भी कम है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो गैलेक्सी एम02एस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000 एमएएच तक की बैटरी दी गई है। खरीद के लिए आपको इस स्मार्टफोन में तीन कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे।

Samsung Galaxy M02s स्‍मार्टफोन कीमत व उपलब्‍धता :
Samsung Galaxy M02s दो कॉन्फिग्रेशन में आता है। इसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये हैं, जबकि 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को आपको 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह स्मार्टफोन आपको ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। सैमसंग गैलेक्सी एम02एस स्मार्टफोन को आप Amazon.in, Samsung.com और सभी रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy M02s स्‍मार्टफोन फीचर्स :
सैमसंग गैलेक्सी एम02एस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी तक रैम व 64 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है, इसे आप 1 टीबी तक भी माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एम02एस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है, जिसका अपर्चर f/2.2 है। इस फोन में आईएसओ कंट्रोल, ऑटो फ्लैश, डिजिटल ज़ूम, एचडीआर और एक्सपोज़र जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Share:

Next Post

बड़ी खबर : भारत बना रहा है अनोखा स्प्रे, नहीं पड़ेगी कोरोना इंजेक्शन की जरुरत

Thu Jan 7 , 2021
नई दिल्ली। भारत को कोरोना वैक्सीन के मोर्चे पर जल्द ही एक और अच्छी खबर मिल सकती है। भारत बायोटेक देश में जल्द ही Nasal वैक्सीन का ट्रायल शुरू करने जा रहा है। नागपुर में इस वैक्सीन के पहले और दूसरे फेज का ट्रायल किया जाएगा। Nasal वैक्सीन को नाक के जरिए दिया जाता है, […]