टेक्‍नोलॉजी

Samsung Galaxy M12 स्‍मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ लांच, यह है खासियत

लंबे समय के इंतजार के बाद आखिर कार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी से सेमसंग (Samsung) ने अपने नये व लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन के रूप में Samsung Galaxy M12 स्‍मार्टफोन शानदार फीचर्स के साथ लांच कर दिया गया है । यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy M11 का अपग्रेडिड वेरिएंट है । आपको जानकारी के लिए बता दें कि Samsung Galaxy M11 को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था।

Samsung Galaxy M12 स्‍मार्टफोन फीचर्स ( Features)
बात करें इस स्‍मार्टफोन की फीचर्स की तो Samsung Galaxy M12 ड्यूल सिम नैनो फोन एंड्रॉयड One UI Core के साथ आता है । फोन में 6.5-inch HD+ TFT इंफीनिटी V डिस्प्ले के साथ लांच किया है ।इसी के साथ इस स्‍मार्टफोने में ऑक्टा कोर एसओसी है। कंपनी ने इस Samsung Galaxy M12 को तीन वेरियेंट 3GB, 4GB, और 6GB RAM ऑप्शन के साथ पेश किया गया है ।



कैमरा फीचर्स (Camera features)
Samsung Galaxy M12 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर f/2.0 लेंस, 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल f/2.2 लेंस है, जो 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। इसके अलावा फोन के बैक में 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो f/2.2 लेंस के साथ आता है।

बैटरी व अन्‍य फीचर्स
Samsung Galaxy M12 को 32GB, 64GB, और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, USB Type-C, और 3.5mm हेडफोन जैक है। फोन में साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Samsung Galaxy M12 में 6,000mAh बैटरी है। फोन का डायमेंशन 164.0×75.9×9.7mm और वेट 221 ग्राम है।

Share:

Next Post

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने किया बड़ा खुलासा

Sat Feb 6 , 2021
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल सिर्फ तीन महीने में हुए 100 से ज्यादा आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने कई छोटे आतंकवादी समूहों को अफगानिस्तान में फिर से एकजुट करने का काम किया है। इससे अफगानिस्तान और क्षेत्र में खतरा बढ़ने का […]