विदेश

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने किया बड़ा खुलासा

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल सिर्फ तीन महीने में हुए 100 से ज्यादा आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने कई छोटे आतंकवादी समूहों को अफगानिस्तान में फिर से एकजुट करने का काम किया है। इससे अफगानिस्तान और क्षेत्र में खतरा बढ़ने का अंदेशा है। इन छोटे-छोटे आतंकवादी समूहों को अलकायदा संचालित कर रहा था।


“एनालिटिकल सपोर्ट ऐंड सैंक्शंस टीम” की 27वीं रिपोर्ट में कहा गया है कि टीटीपी ने अफनानिस्तान में छोटे-छोटे आतंकी समूहों को कथित रुप से फिर से एक करने का काम किया है, जिसका संचालन अलकायदा कर रहा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे अफगानिस्तान, पाकिस्तान और क्षेत्र में खतरा बढ़ने का अंदेशा है। उसमें कहा गया है कि जुलाई और अगस्त में पांच समूहों ने टीटीपी के प्रति निष्ठा का प्रण लिया था, जिसमें शेहरयार महसूद समूह, जमात-उल-अहरार, हिज्ब-उल-अहरार, अमजद फरूकी समूह और उस्मान सैफुल्लाह समूह शामिल है।


रिपोर्ट के मुताबिक, इससे टीटीपी की ताकत बढ़ी है और नतीजतन क्षेत्र में हमले बढ़े हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक आकलन के मुताबिक, टीटीपी में लड़ाकों की संख्या 2,500 से 6,000 है। रिपोर्ट में कहा गया है कि टीटीपी ‘जुलाई और अक्टूबर 2020 के बीच सीमा पार के देशों में 100 से अधिक हमलों के लिए जिम्मेदार है।

Share:

Next Post

ममता ने किसानों के साथ केवल अन्याय किया : नड्डा

Sat Feb 6 , 2021
कोलकाता। शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर राज्य में परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मालदा जिले के शाहपुर गांव में करीब 3000 किसानों के साथ वार्ता की। यहां उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल के किसानों के साथ केवल अन्याय किया है। केंद्र सरकार की ओर से मिलने […]