टेक्‍नोलॉजी

भारत में धूम मचानें जल्‍द आ रहा Poco का ये धांसू फोन, 64MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco के नए फोन Poco X4 Pro 5G की भारत में लॉन्चिंग तारीख लीक हो गई है। Poco X4 Pro 5G इसी साल फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2022 में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। कहा जा रहा है कि Poco X4 Pro 5G का भारतीय वेरियंट 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आएगा। Poco X4 Pro 5G के ग्लोबल वेरियंट को स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ पेश किया गया है।

Poco इंडिया ने भी Poco X4 Pro 5G का टीजर जारी किया है जिसमें X लिखा है जिसे लॉन्चिंग तारीख माना जा रहा है। एक ट्विटर यूजर ने कंफर्म किया है कि फोन की लॉन्चिंग 10 अप्रैल को ही होगी, हालांकि पोको इंडिया ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

Poco X4 Pro 5G ग्लोबल वेरियंट की कीमत
Poco X4 Pro 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 299 यूरो यानी करीब 25,300 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 349 यूरो यानी करीब 29,500 रुपये है। फोन को लेजर ब्लैक, लेजर ब्लू और पोको येलो कलर में खरीदा जा सकेगा।



Poco X4 Pro 5G के ग्लोबल वेरियंट स्पेसिफिकेशन
Poco X4 Pro 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 13 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 1200 निट्स है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में डायनेमिक रैम की सुविधा मिलती है जिसकी मदद से रैम को 11 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Poco X4 Pro 5G के ग्लोबल वेरियंट का कैमरा
पोको के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.9 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Poco X4 Pro 5G के ग्लोबल वेरियंट की बैटरी
पोको के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लूटूथ, NFC और एक IR ब्लास्टर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 205 ग्राम है।

Share:

Next Post

रोनित बोस रॉय कलर्स के रोचक नये क्राइम ड्रामा ‘इंडिया’ज मोस्टल सनसनीखेज कहानियाँ’ को होस्टक करेंगे

Tue Mar 22 , 2022
शांति और सौहार्द्र (peace and harmony) के लिये प्रयास करने वाले हर समाज में हकीकत का एक काला पहलू होता है, जो अपराधों से भरा होता है। हमें समाचार और सोशल मीडिया (social media) पर कई अपराधों की जानकारी मिलती है, लेकिन फिर भी ऐसे कई उत्तेंजनापूर्ण अपराध होते हैं, जिनकी कहानियाँ अनकही रह जाती […]